अनूपपुर (अंचलधारा)
समाज के समस्त लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाना शासन का सदैव लक्ष्य रहा है। एकीकृत
विकास की संकल्पना इसी पर आधारित है। समाज के अंतिम वर्ग का उत्थान कर उन्हें सभी तरीकों
के अभावों से मुक्त करना ही शासन का दायित्व है उक्त विचार पुष्पराजगढ़ में आयोजित खंडस्तरीय
अंत्योदय मेले में जनप्रतिनिधियों ने किए।
कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि विधायक फुँदेलाल सिंह मार्कों के साथ
एस डीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के एवं विशिष्ठ अतिथि म.प्र. अनुसूचित जनजाति आयोग के
अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष
रूपमती सिंह मरावी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत
अनूपपुर रामसिंह, सभापति कृषक समिति अनूपपुर
सुदामा सिंह सिंग्राम, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ हीरासिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जनपद
पंचायत पुष्पराजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को हितलाभ का वितरण किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ आर पी त्रिपाठी ने बताया कि मेले में
30168 हितग्राहियों को 97 करोड़ के हितलाभो के प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र दिए गए।
आपने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 15361, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा
10132, आदिवासी जनजाति विकास विभाग द्वारा 1221,श्रम विभाग द्वारा 64,कृषि विभाग द्वारा
3378, पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 147, मत्स्यपालन विभाग द्वारा 133 हितग्राहियों को
लाभान्वित किया गया। मेले में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर शासन की
जनहितकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments