Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी


अनूपपुर (अंचलधारा)
दिनांक 16.03.2018 को 11.00 बजे से पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं जिला लोक अभियोजक/सहायक लोक अभियोजक की अपराध गोष्ठी कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल अनूपपुर में ली गई। आगामी आने वाले रामनवमीं त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल ,लॉज, राजकीय सीमाएॅ ,संदिग्धों की चेकिंग , पेट्रोलिंग ,गस्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिये गये है, एवं लंबित गंभीर अपराध जो सीआरपीसी के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससी,एसटी एक्ट एवं सीएमहेल्प लाईन/महिला हेल्प लाईन की शिकायतों एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी/थाना प्रभारियों के निर्देश दिए गए।
         बढ़ते हुए सायबर अपराध को देखते हुए सभी नगरवासियों से निवेदन किया जाता है कि किसी को भी अपने बैंक संबंधी कोई भी जानकारी जैसे कि ए.टी.एम. एवं बैंक खाता की जानकारी फोन के माध्यम से नहीं मांगी जाती हैं। कृपया कोई भी जानकारी किसी को भी ना दें। एवं थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया है कि सायबर अपराध संबंधी कोई भी घटना संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करे एवं अपने क्षेत्रों में नगरवासियों को सायबर संबंधी अपराधों से जागरुक करोवें।
                  पुलिस अधीक्षक जैन द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान के आगामी रामनवमीं त्यौहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने थाना के अंतर्गत जप्तशुदा वाहनों को तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। एंव  तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री ,सट्टा, जुआ एवं गांजा तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करें। सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
             अपराध गोष्ठी में अति0पु0अधि0 वैष्णव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पु)अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा विजय प्रताप सिहं, पुष्पराजगढ़ मलखान सिहं ,निज सचिव पुलिस अधीक्षक एन.एस.ठाकुर, मुख्यलिपिक आर0आर0एस0 धुर्वे, लोक अभियोजन अधिकारी  एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments