अनूपपुर (अंचलधारा)
चचाई थाना अन्तर्गत ग्राम बरहाटोला (खम्हरिया) में बुधवार की सुबह रामलाल सिंह की
21 वर्षीय पुत्रा ने अपने दो वर्ष उम्र के बालक के सामने खेत में फासी लगाकर आत्महत्या
कर ली। आत्महत्या का कारण पति के दूसरी पत्नी के घर लाने दहेज प्रताणना के विरूद्ध
थाना धनपुरी में की गई शिकायत वापस लेना का दबाव बनाना बताया गया है। ज्ञातब्य है कि
ग्राम बरहाटोला नि0 ररामलाल सिंह गोड़ ने अपनी पुत्रा गुड्डी सिंह का विवाह ग्राम तुर्री
थाना धनपुरी नि0 भारत सिंह के साथ तीन वर्ष पूर्व किया था। विवाह के बाद से दामाद द्वारा
पुत्रा को परेशान करने, मार-पीट करने एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर घर लाकर रखने से
परेशान होने पर थाना धनपुरी में पांच छः माह
पूर्व थाना धनपुरी में रिपोर्ट दर्ज करने पर अपराध दर्ज करवाया था जिसके बाद से पुत्रा
अपने मायके बरहाटोला में अपने 02 वर्ष के पुत्रा के साथ रहने लगी थी विगत मंगलवार को
रामलाल की मां के आकस्मिक निधन पर आयोजित राख फूल कार्यक्रम में दामाद भारत सिंह भी
आया था जो पुत्रा के साथ गली गलौज कर रिपोर्ट वापस लेने की बात कहकर जान से मारने की
धमकी दिया था जिस कारण गुड्ड़ी सिंह बुधवार की सुबह माता-पिता के घर से बाहर जाते ही
अपने दो वर्ष उम्र के पुत्रा अनुज के साथ खेत में जाकर अमरूद के पेड़ में स्वयं की साड़ी
से फासी लगाकर आत्महत्या कर ली मां को तड़पता देख पुत्रा के रोने पर परिजनों ने फासी
में लटक कर तड़पती गुड्ड़ी सिंह को नीचे उतारा गया। जिसकी मृत्यु होने पर थाना चचाई में
किये जाने पर थाना प्रभारी पी0सी0 कोल नायब
तहसीलदार श्री साकेत चौकी प्रभारी देवहरा आर0एन0 तिवारी मौके से पहुंच कर मृतिका के
शव का पंचनामा, पी0एम0 की कार्यवाही के साथ साक्षियों के कथन लेख किये गये।
0 Comments