Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चुनाव आयोग ने चौधरी को बनाया अशोकनगर कलेक्टर


भोपाल (अंचलधारा) मुंगावली में मतदाता सूची गड़बड़ी मामले में अशोकनगर के कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वीएस चौधरी कोलासानी को अशोकनगर का नया कलेक्टर बनाया है। आयोग के निर्देश पर राज्य शासन ने बुधवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं।  जामोद को हटाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन नामों का पैनल मांगा था। मंगलवार दोपहर सरकार ने आयोग को नए कलेक्टर के लिए तीन नाम भेज थे। सरकार द्वारा भेजे गए नामों को वेरिफाई करने के बाद चुनाव आयोग नए कलेक्टर के नाम की घोषणा की है| नए कलेक्टर के लिए शिल्पा गुप्ता, वीएस चौधरी और रविंद्र सिंह का नाम आयोग को भेजा गया था| लेकिन 2011 बैच के आईएएस अफसर वीएस चौधरी को अशोकनगर भेजा गया है| चौधरी अनूपपुर जिला पंचायत में सीईओ हैं| कलेक्टर के रूप में यह उनकी पहली पदस्थापना है। वहीं अशोकनगर कलेक्टर जामौद को मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुंगावली में विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले कलेक्टर बीएस जामोद को हटा दिया था | दिल्ली में भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थीसोमवार को कांग्रेस की शिकायत के बाद देर रात को चुनाव आयोग ने इस मामले में सख्त फैसला लेते हुए अशोक नगर कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के आदेश जारी किए |

Post a Comment

0 Comments