Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बैकों के ए.टी.एम में धोखाधड़ी कर रूपया हड़पने वाला गिरोह पकड़ाया : नगदी, ए.टी.एम कार्ड जप्त

अनूपपुर (अंचलधारा)
 पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने पुलिस कन्ट्रोल रुम में पत्रकार वाता आयोजित कर विभिन्न बैंकों  के .टी.एम से पैसा हड़प लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से 6 लाख 16 हजार 500 रूपये नगद, विभिन्न बैंकों के 11 .टी.एम कार्ड, 2 नग मोबाईल एवं 1 बाईक जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर और गहन पूछताछ की जाएगी। अरसे से एटीएम बूथों से लोगों को धोखा देकर एटीएम बदलकर तथा पैसे ट्रांसफर कर सीधे धोखाधड़ी करते हुए पैसे निकाल लेने की घटनाओं को जिला अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, डिण्डौरी, दमौह, सतना आदि जिलों में अंजाम देने वाले गिरोह जिन पर विभिन्न जिलों में ईनाम घोषित है। ऐसे शातिर गिरोह की सूचना मुखबिर के द्वारा प्राप्त होने पर सुनील कुमार जैन पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा पूर्व से उक्त  घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी उमेश कुमार गर्ग तथा निरीक्षक वीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया के नेतृत्व में उनि. अरविन्द कुमार साहू, प्र.आर. प्रभात मिश्रा, क्लेमेन्ट जान, रावेन्द्र, तिवारी आर. राजेन्द्र प्रसाद को शामिल करते हुए टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम के सतत् प्रयासों के कारण दिनांक 21/02/18 को गठित टीम द्वारा मामूर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया द्वारा टीम के अतिरिक्त एक और टीम उनि. .पी सिंह सूर्यवंशी, उनि. एस एल मराबी, आर. अब्दुल कलीम, शैलेन्द्र दुबे, नरेन्द्र कोल को नियुक्त कर दोनों टीमों द्वारा संयुक्त धेराबंदी कार्यवाई के परिणाम स्वरूप जिला अस्पताल अनूपपुर के पास वाले एस.बी.आई एटीएम के अंदर पुनः किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घुसे हुए दो संदेहियों को पकड़ा गया। 

और पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल मिश्रा पिता राजेशर मिश्रा उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 10 बोदाबाग थाना विश्व विद्यालय रीवा एवं अमित दुबे पिता सुरेन्द्र मोहन दुबे उम्र 24 साल निवासी ग्राम सरई थाना गढ़ जिला रीवा के बताये। उनके द्वारा जिला अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, डिण्डौरी, दमोह, सतना आदि जिलों में लगभग 15 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा मुख्य आरोपी अनिल मिश्रा जो पूर्व थाना बिछिया जिला रीवा थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की निर्भय हत्या करने का आरोपी भी है जिस पर अप. क्र. 113/16 धारा 302,201,34 ताहि. का भी केस चल रहा है। दोनों आरोपियो के कब्जे से 6,16,500. रूपये नगद तथा 11 नग विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड तथा एफ जेड एस मोटर सायकल क्र. एम पी 17 एम एन 2258 को बरामद किया गया है। जिस मोटर सायकल से ही धूम धूम कर दौनो विभिन्न जिलों में घटना को अंजाम दिया करते थे। उक्त कार्य से जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना निःसंदेह जागृत हुई है तथा बैंक के माध्यम से पैसों का आहरण करने में जन मानस को भरोसा बढा है। साथ ही बैंकिंग संस्थाओं को भी पुलिस के प्रति इस महत्वपूर्ण कार्यवाही से उनके कार्य संचालन में विश्वास तथा सुरक्षा की भावना बढ़ी है। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया के नेतृत्व मे उनि. अरविन्द कुमार साहू, प्र. आर. प्रभात मिश्रा, क्लेमेन्ट जान, रावेन्द्र तिवारी आर. राजेन्द्र प्रसाद एवं उनि. पी सिंह सूर्यवंशी, उनि. एस एल मराबी, आर. अब्दुल कलीम, शैलेन्द्र दुबे, नरेन्द्र कोल की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments