Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जैतहरी नगर परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


अनूपपुर (हिमांशू बियानी)
राजनैतिक दलों से परे हटकर जैतहरी के मतदाताओं ने अपने मन का पसन्द नेता चुनने का कार्य नगर परिषद् के चुनाव में किया है और श्रीमती नवरत्नी शुक्ला को अध्यक्ष निर्वाचित किया है और उर्जावान पार्षदों को भी चुना है एक अच्छी टीम जैतहरी के मतदाताओं ने कार्य करने के लिए दिया है जिनके दिल में जज्बा है विकास करने का निश्चित ही जैतहरी नगर परिषद् का भरपूर विकास होगा।
उक्त आशय के सारगर्मित विचार भारतीय जनता पार्टी संसदीय क्षेत्र बांदा (चित्रकूट) के सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वे सभी को दिल की गहराई से बधाई देते हैं उन्होंने कहा कि नई टीम जैतहरी को आगे बढ़ाएगी इनका कार्यकाल स्वर्णिम काल होगा इसके कार्य से जैतहरी नगर परिषद् का इतिहास लिखा जाएगा।
                मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित नहीं रहेगा - नवरत्नी

उन्होंने कहा कि कार्य सभी करते हैं विकास सभी करते हैं सफाई, नाली, पानी, बिजली, सड़क ये मूलभूत सुविधाए है ये निर्वाचित, अध्यक्ष और पार्षद की जिम्मेदारी है कि वो इस और ध्यान दें। इसके साथ ही सरकार की काफी योजनाए हैं जिससे लोग अनभिझ है इसके बारे में सभी को बताना चाहिए और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व रेलवे की कुछ मांगे मुझसे की गई थी जिसे मैंने ऊपर तक पहुॅचा दिया है और निश्चित ही उसका लाभ भी आने वाले समय में मिलेगा।
                 दिल में जज्बा है विकास भरपूर होगा - भैरो प्रसाद
नव निर्वाचित नपाध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोघन मे कहा कि मतदाताओं के स्नेह, आर्शीवाद के कारण चुनौती पूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है जिसे वे बखूबी निभाएगी अपने सम्मानीय पार्षदो के साथ मिलकर जैतहरी नगर परिषद् का सुसज्जित विकास करेगी। मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वार्ड वंचित नहीं रहेगा। नगर के वरिष्ठ लोगो से मतदाताओं से नगर के विकास के लिए जो भी सुझाव आएगा उसके अनुरुप विकास किया जाएगा। मतदाताओं का विश्वास कायम रहे इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। राजनीति से परे हटकर पूरी श्रद्धा से जनकल्याण के कार्य पूर्ण किए जाएंगे। हर संभव प्रयास रहेगा कि सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के साफ-सफाई, पानी, बिजली, सड़क, नाली का कार्य आवश्यकतानुसार पूरा कराया जाएगा। उनका भरसक प्रयास होगा हितग्राहीयों को वे संतुष्ट कर सके और अपने Ÿार्व्यो को पूरी ईमानदारी के साथ निभा सके। शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए वे हर समय उपस्थित रहेगी वे कभी भी उनसे मिलकर समस्या सुझाव बता सकते है।
कार्यक्रम को विनय सिंह महासचिव एच.एम.एस. विजय मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया सरस्वती विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया तत्पश्चात पुष्प - गुच्छे, माल्यार्पण से मंच का स्वागत एवं साल, श्रीफल से सम्मान किया गया। अध्यक्ष सहित नौ पार्षदो ने पद की शपथ ली। कार्यक्रम मे योजना समिति के आनन्द अग्रवाल ने आभर व्यक्त किया।
इस अवसर पर संदीप अग्रवाल, विजय शुक्ला, आनन्द अग्रवाल, पुरूपो अग्रवाल, नंदलाल सोनी, विजय मिश्रा, सुखलाल प्रजापति, अनिल प्रजापति, विजय सोनी, राकेश गुप्ता, मुकेश मिश्रा, सुनील गुप्ता, अजय सोनी, राजा देवानी, श्रीमती रेखा सोनी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments