Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

10 के सभी सिक्के वैध, नहीं लेने पर दर्ज होगा राजद्रोह का मामला- RBI

नई दिल्ली. देशभर में 10 रुपये के सिक्कों को लेकर जारी भ्रम के बीच RBI ने साफ किया कि 10 रूपये के सारे सिक्के मान्य हैं और समय-समय पर ये अलग-अलग डिजाइनों में जारी किए गए सिक्के हैं.  आरबीआई ने कहा कि ये सिक्के समय-समय पर जारी किए गए अलग अलग डिजाइनों के सिक्के हैं. संसद, होमी भाभा, महात्मा गांधी की तस्वीर समेत अन्य सभी सिक्के मान्य हैं.इसमें मध्य में 10 लिखा सिक्का भी मान्य है. इसकी भिन्नता अलग-अलग मौकों पर जारी जाने की वजह है.अब अगर कोई ये सिक्के लेने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी बन जाएगा. कानून में प्रावधान है कि भारत की वैध मुद्रा लेने से इनकार करने पर राजद्रोह का मामला बनता है. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (1) के तहत केस दर्ज किया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments