पुष्पराजगढ़ विधायक
की पत्रकार वार्ता संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कर्ज, क्राइम,भ्रष्टाचार,किसानों से छलावा जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुआई में 16 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव प्रदेश के सभी कांग्रेस जन मिलकर करेंगे। उक्त आशय के विचार पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी,कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल,जनपद जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान,जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रफी अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव,विधायक पुष्पराजगढ फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि भारत के
संविधान में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कुर्सी पर विराजित देश के उपराष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देते हुये यह कहा कि आप झूठ बोलते हो,यह प्रदेश और देश के लिये बडी गम्भीर स्थिती है और उनकी इस प्रतिक्रिया ने जहाँ एक ओर देश की मोदी सरकार को आईना दिखाया है,वहीं प्रदेश में उनकी साख पर प्रश्नचिन्ह लगा है।
श्री मार्को ने कहा कि यदि कोई झूठ बोलने वाला राजनैतिक व्यक्ति है तो वह है शिवराज सिंह चौहान।यदि गूगल कर के देखो तो सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला व्यक्ति शिवराज सिंह चौहान का नाम आता है।उन्होने कहा की मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी लगतार यह बात कही है कि शिवराज सिंह चौहान जनता से झूठ बोलते हैं, व्यवस्था से भी झूठ बोलते हैं।विपक्ष में होने के नाते किसानों के हित में म.प्र.कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आपसे बात करना चाहते थे, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने कोई समय देना उचित नही समझा।यह व्यक्तिगत रूप से कोई अपमान नहीं है,यह व्यवस्था का अपमान है।शिवराज सिंह चौहान में थोड़ी सी भी राजनैतिक मर्यादा बची हो तो देश के उपराष्ट्रपति ने आपके काम के तरीके पर सवाल क्यूं उठाया है...?और यह कहा है कि आप कर क्या रहे हो...? इतने साल से किसान अपनी फसलों के दाम मांग रहे हैं आप मौन हैं...? किसानों के लिये आपने क्या प्रयास किया...? शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कहा कि किसानों को लागत से दो गुना समर्थन मूल्य नरेंद्र मोदी कि सरकार देती है।
श्री मार्को ने कहा कि इसका मतलब साफ है या तो धनकड साहब की भावना गलत थी या शिवराज सिंह चौहान ने संसद के अंदर झूठ बोला...? मैं धनकड साहब को साधूवाद देता हूँ कि आपने किसानों के हित और अधिकारों की बात कही।इतनी हिम्मत से अपनी सरकार व नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान को आईना दिखाया।
श्री मार्को ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अपका झूठ और पाखंड सर चढ कर बोल रहा है।एक साल पहले शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि 3100 रूपये धान, 2700 रुपए गेंहू के दाम मिलने चाहिये। अभी केवल 2300 रुपए में धान की खरीदी हो रही है। शिवराज सिंह चौहान को इसी वक्त अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये क्युकी आप मध्यप्रदेश में सबसे बडा झूठ बोल कर गये कि 3100 रुपए धान का दाम देंगे लेकिन उन्होने नही दिया जो किसानों के साथ धोखा है।अभी मुख्यमंत्री विदेश गये थे लेकिन म.प्र.में जो पहले से अपना इंवेस्टमेंट कर चुके हैं राईस मिल एसोसियेशन को 2 साल के पैसे नही दिये,जिन लोगों ने इनवेस्ट कर दिया था वह अपने मिलों पर ताले लगा रहे हैं।सरकार का उस पर ध्यान नही है। देश व प्रदेश को कर्ज में डाल कर पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।
श्री मार्को जी ने कहा आज पूरे मध्यप्रदेश में बांग्लादेश की घटना को लेकर लोग सड़कों पर थे।यह जनता के बीच संदेश क्या है...?यह संदेश कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन था कि दुनिया में यदि कहीं भी अल्पसंख्यक हो तो उसकी रक्षा सरकार को करनी चाहिये।हमारे सारंगपुर सांसद इमरान मसूद ने संसद में एक नोटिस दिया है और यह कहा है कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक भाई, हिंदू अल्पसंख्यक या अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा हो इसके लिये सरकार दबाव बनाये।जो भी राजनैतिक रूप से कूटनीती होती है या डिप्लोमेसी होती है,उस पर बात करें।व्यापार-व्यवसाय की दृष्टि से सरकार उन पर दबाव बनाये।हमारी ट्रेन जाती है उन पर रोक लगाई जाए।अगर हमारे हिंदू समाज के लोग विदेश में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं उसके पीछे अगर किसी का फेलियर है तो वह नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय का है।
श्री माकों ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आस-पास के देशों में जो हमारे अल्पसंख्यक हैं,चाहे वह बांग्लादेश,पाकिस्तान,कनाडा या अन्य देश हों इसी तरीके से हमले हुए।अमेरिका में भी ऐसी घटनाएं हुई पर नरेंद्र मोदी जी मौन क्युं रहते हैं...? उन्होने कहा कि हमारे देश के महापुरुष और देश की जनता के रहमों करम पर बांग्लादेश बना वहा हमारे लोगों की रक्षा नही होती तो इसका मतलब यह आज के सरकार की असफलता है। हम विदेश मंत्रालय से मांग करते हैं कि डिप्लोमेसी का उपयोग करें व विदेश नीती के तहत निर्णय लें ताकि कोई भी खुद को असुरक्षित महसूस ना करे।
श्री मार्को ने कहा म.प्र.में घटित घटनाओं, किसानों की समस्याओं को ले कर 16 दिसम्बर 2024 को मध्यप्रदेश विधानसभा घेराव म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कि अगुआई में किया जा रहा है। जिसमें सभी कांग्रेस जन अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर किसानों की लडाई में सहभागी बनें।
0 Comments