Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लायन का उद्देश्य सच्ची सेवा,दिल से सेवा-ला.प्रीतीपाल लायन सरला भदौरिया बनी अध्यक्ष कार्यका.ने ली शपथ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के गरिमामय शपथ समारोह वर्ष 2024-25 मे लायन सरला भदौरिया ने अध्यक्ष की शपथ ली एंव उनके साथ उनकी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी ने भी शपथ ग्रहण की।
          20 जुलाई 2024 को होटल गोविंदम अनूपपुर में लांयस क्लब अनूपपुर टाउन के वर्ष 2024-25 के लिये 29 वी कार्यकारिणी को मनेन्द्रगढ से आये शपथ अधिकारी लायन कौशल अरोरा ने अपने चिर-परिचित नये अंदाज मे लायन सरला भदौरिया को क्लब के अध्यक्ष के रूप में,लायन कौशलेन्द्र सिंह एंव लायन प्रतापसिंह राउत राय को उपाध्यक्ष के रूप में,लायन रीतू सोनी को सचिव के रूप मे,लायन सरोज वियाणी को सहसचिव के रूप मे,लायन मुकेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष के रूप में,लायन नीरूपमा पटेल को टवेल टवीस्टर के रूप मे,लायन लक्ष्मी खेडिया को टेमर के रूप मे,लायन डा.असीम मुखर्जी को पीआरओ के रूप मे लायन अमरदीप सिंह को क्लब मेम्बरशिप चेयरपरसन के रूप में,लायन चन्द्रकांत पटेल को क्लब एडमिनेस्टेटर के रूप में,लायन अशोक शर्मा को क्लब एल सी आई कोडिनेटर के रूप मे,लायन हरिनारायण खेडिया को क्लब सर्विस चेयरपरसन के रूप में,लायन दुगेन्द्र सिंह भदौरिया को क्लब मार्केटिंग चेयरपरसन के रूप में तथा लायन संतोष अग्रवाल,लायन शिवकुमार गुप्ता,लायन दीपक सोनी, लायन राजेन्द्रकुमार वियाणी,लायन अन्नपूर्णा शर्मा, लायन डॉ.एस.सी.राय,लायन रामखेलावन राठौर,लायन राकेश गौतम,लायन पुष्या गौतम,लायन शशि तिवारी, लायन प्रज्ञासिंह,लायन तृप्ती राठौर को क्लब निर्देशक के रूप में शपथ दिलायी गयी।  
                         वही नये सदस्य के रूप में अनूपपुर के व्यवसायी उमेश गुप्ता एंव उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी गुप्ता को भी मुख्य अतिथि पूर्व डि.गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली ने शपथ दिलायी।इस कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर से आये पूर्व डि.गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली रहे।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरमैन लायन डि.मंजुलिका करन (मनेन्द्रगढ) रही।
        मुख्य अतिथि के आंसदी से लायन प्रीतीपाल बाली ने जो 110 बार रक्त दान किया है लायनिज्म के संबध में अपने सारगर्भित उदबोधन मे प्रकाश डालते हुए सच्ची सेवा तथा दिल से सेवा किये जाने का आवहान किया। जिससे प्रेरित होकर लायन राजेन्द्र कुमार बियाणी के पुत्र के पुत्र राघव बियाणी ने भी रक्त दान करने की घोषणा की।जिस पर लायन प्रीतिपाल बाल ने अपना अनूपपुर आना सार्थक माना।कार्यकम को अनूपपुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष अग्रवाल,लायन शिवकुमार गुप्ता एंव लायन हरिनारायण खेडिया ने भी संबोधित किया। समारोह मे उपस्थित पत्रकार बंधु राजेश शिवहरे,राजेश शुक्ला,आदर्श दुबे,अजित मिश्रा,चैतन्य मिश्रा,अजय मिश्रा,किशोर सोनी,हिमांशु बियानी को अनूपपुर टाउन ने सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया।कार्यकम का सफल संचालन पूर्व रीजन चेयरमैन लायन चन्द्रकांत पटेल एंव पूर्व अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments