Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुरी से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल को मिला जैतहरी स्टॉपेज,भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) भारत सरकार रेल मंत्रालय के आदेशानुसार 04 मार्च 2024 को पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का अधिकृत स्टापेज का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर जैतहरी स्टापेज का शुभारंभ किया।
         जैतहरी रेलवे स्टेशन में स्टापेज के अवसर पर सैकड़ों नागरिक,व्यापारी बंधु,कृषक,समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भारी उत्साह से सहभागी बनकर मिष्ठान वितरण किया।
     जैतहरी में बहुप्रतिक्षित मांग उत्कल का स्टापेज स्वीकृत मिलने पर संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है।तथा उत्कल एक्सप्रेस का स्टेशन में रूकते ही नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद एवं रेल मंत्री जिंदाबाद के नारो से जन समूह ने बैंड बाजा के साथ रेलवे ड्राइवर व यात्रियों को मिठाई खिलाकर अपने उत्साह का इजहार किया।
              इस अवसर पर विन्थ्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता,नगर परिषद उपाध्यक्ष रविन्द्र राठौर,दिनेश राठौर,गुलाब सिंह,आनंद अग्रवाल,कैलाश सिंह मरावी, ओम प्रकाश कनकने,लाल प्रताप सिंह,रंजीत सिंह सर्राटी, जफर खान,राजकुमार मिश्रा,अमर सिंह,शिव सराफ,बद्री नारायण गुप्ता,उत्तमचंद गुप्ता, लाला भैना,संतोष अग्रवाल, संतोष सोनी,राहुल गुप्ता,सौरभ जैन,विकास सोनी,प्रकाश गुप्ता सहित रेल प्रशासन के राकेश सिंह एसीएम बिलासपुर, मनोज सोफी स्टेशन प्रबंधक,निश्चित पाण्डेय सीसीआई बिलासपुर,एम.के.दास वाणिज्यक पर्यवेक्षक विलासपुर, पी.के.नागिज सी.सी.आई.,प्रमोद कुमार स्टेशन मास्टर जैतहरी,नेत्सन लेलई सी.सी.ई.जैतहरी एवं आरपीएफ के इंस्पेक्टर व अन्य सुरक्षा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments