Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोतवाली पुलिस द्वारा गांव-गांव पहुंच दी होली की बधाइयां साथ किया गया मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन,शहडोल डी.सी.सागर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र करीब एक दर्जन ग्रामों में जाकर शांतिपूर्वक होली मनाए जाने के लिए फ्लैग मार्च किया जाकर ग्राम चौपाल और बैठक का आयोजन किया गया। 
                        टी.आई.कोतवाली अरविंद जैन और उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने ग्राम बरबसपुर,बकेली,कुदेली,खांडा,पौड़ी,पसला,बिजोड़ो, मानपुर मैं भ्रमण कर ग्राम वासियों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  
                     पुलिस द्वारा ग्राम में फ्लैग मार्च किया जाकर बैठक का आयोजन किया एवं लोगों से  आगामी 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की।साथ ही ऐसे ग्रामवासी जो किन्हीं काम से बाहर हैं उन्हें प्रेरित कर मतदान दिवस पर बुलाने का आवाहन किया गया।होली पर्व पर पुलिस कि गांव में मुस्तैदी
और मौजूदगी की ग्राम वासियों ने बहुत ही सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments