Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एसईसीआर ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज की तिथियां एवं समय किया घोषित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(एसईसीआर) बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले तीन स्टेशनों में 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।जिसमें उत्कल एक्सप्रेस का जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में,बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का जैतहरी व वेंकटनगर स्टेशन में, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का वेंकटनगर स्टेशन में तथा रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल है।अप-डाउन ट्रेनों के स्टॉपेज 
की तिथियां एवं समय घोषित कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 18477/18478

गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का दिनांक 04 मार्च 2024 से तथा 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का दिनांक 05 मार्च 2024 से मंडल के जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 16.44 बजे पहुंचेगी एवं 16.45 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 18.52 बजे पहुंचेगी एवं 18.53 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 06.16 बजे पहुंचेगी एवं 06.17 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.04 बजे रवाना होगी। 

ट्रेन नंबर 18236/18235

गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के वेंकटनगर व जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस वेंकटनगर स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.30 बजे रवाना होगी तथा जैतहरी स्टेशन 00.39 बजे पहुंचेगी एवं 00.40 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 00.03 बजे पहुंचेगी एवं 00.04 बजे रवाना होगी तथा वेंकटनगर स्टेशन 00.18 बजे पहुंचेगी एवं 00.19 बजे रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 18247/18248

गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के वेंकटनगर स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस वेंकटनगर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी एवं 21.48 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस वेंकटनगर स्टेशन 05.29 बजे पहुंचेगी एवं 05.30 बजे रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 11751/11752

गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन 23.21 बजे पहुंचेगी एवं 23.22 बजे रवाना होगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन 23.50 बजे पहुंचेगी एवं 23.51 बजे रवाना होगी।

Post a Comment

0 Comments