Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लोकसभा के लिए अंतिम तिथि तक हुए कुल 10 नाम- निर्देशन पत्र दाखिल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। 
              12 (अ.ज.जा.) शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 20 मार्च को भारतीय जनता पार्टी से हिमाद्री सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।दूसरे दिन 21 मार्च को किसी ने कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।तीसरे दिन 22 मार्च शुक्रवार को पांच अभ्यर्थियों ने 26 मार्च को एक नाम निर्देशन पत्र एवं अंतिम दिन 27 मार्च को 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। कुछ लोगों ने दुबारा भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।  
                         कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष अब तक भरे गए नामांकन पत्र इस प्रकार हैं-भाजपा से हिमाद्री सिंह,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रविकरण सिंह धुर्वे,पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के अभ्यर्थी अमृत लाल गोंड़,इंडियन नेशनल कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्काे,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के अभ्यर्थी समर शाह सिंह तथा गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी अनिल सिंह धुर्वे एवं बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी धनीराम कोल,छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की अभ्यर्थी दुर्गा भरिया,निर्दलीय अभ्यर्थी केशकली बैगा तथा निर्दलीय अभ्यर्थी गुन्जान ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Post a Comment

0 Comments