Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जन समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की व्यवस्था को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने किया दुरूस्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्रति सप्ताह मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई की व्यवस्था को कलेक्टर आशीष वषिष्ठ ने और दुरूस्त किया है। 
        कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों के समक्ष उनके नाम, विभाग की तख्ती लगाकर तथा अधिकारियों के समक्ष ही आवेदक को बैठकर अपनी समस्या बताने के लिए कुर्सी भी लगाई गई थी।जहां आवेदक विभागीय अधिकारियों से अपने आवेदन देकर अपनी समस्याओं को साझा करते तत्पश्चात विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के संबंध में अपनी टीप देते हुए कलेक्टर के समक्ष प्रकरण से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते जिसकी सुनवाई करते हुए कलेक्टर आवेदकों को उनके आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही के संबंध में मौजूद विभागीय जिला अधिकारियों तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर आवश्यक निर्देश देते हुए देखे गए।  
              जनसुनवाई में आवेदनों की सुनवाई के लिए एक प्रपत्र डिजाईन किया गया है।जिससे समस्या को समझने में सहजता होती है।साथ ही विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में की जा रही जनसुनवाई को भी प्रभावी बनाया गया है।विकासखण्ड स्तर पर स्थानीय समस्याओं के अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विकासखण्ड अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए।जनसुनवाई की बदली व्यवस्था से आवेदकों में प्रसन्नता के भाव देखे गए।आवेदक संतुष्टि के साथ अपने गंतव्य के लिए गए।   
                  साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा,संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय,एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहकर जनसुनवाई में आए विभागीय आवेदनों की सुनवाई की।जनसुनवाई में आए आवेदकों के आवेदनों को ऑनलाईन दर्ज कर पावती उपलब्ध कराई गई। 

जनसुनवाई में 88 आवेदन 
आवेदकों ने दर्ज कराए


जनसुनवाई में अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने,भूमि का सीमांकन कराए जाने,सही समय पर पारिश्रमिक का भुगतान नही होने,भूमि का अधिग्रहण करने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने,आकस्मिक मृत्यु होने पर सहायता राशि  प्रदान किए जाने,संबल योजना के तहत लाभ न मिलने, अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने,ग्राम पंचायत करपा के सरपंच द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर कार्यवाही किए जाने,रोजगार सहायक के पद पर नियुक्ति नही किए जाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

Post a Comment

0 Comments