Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ)सुषमा सिंह ठाकुर हुई सम्‍मानित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मीडिया प्रभारी अभियोजन राकेश पाण्‍डेय द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले के विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो में पैरवीकृत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुषमा सिंह को उनके द्वारा वर्ष भर किए गए उत्‍कृष्‍ठ कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के दिन स्‍टेडियम में आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम में सम्‍मानित किया गया है।
                         सम्‍मान में उन्‍हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।उनके द्वारा जिला एवं अपर सत्र न्‍यायाधीश,विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो में पैरवी करते हुए महिला संबंधी अपराधों में जिले में सर्वाधिक सजा कराने के लिए यह सम्‍मान प्रदान किया गया है।सुषमा सिंह के द्वारा वर्ष 2023-2024 में लगभग 13 आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 10 आरोपियों को 10 वर्ष एवं 7 आरोपियों को 3 वर्ष से अधिक कारावास से दण्डित कराया गया है।उनकी इस उपलब्धि पर उपसंचालक अभियोजन एस.एल.कोष्‍टा,जिला अभियोजन अधिकारी व्‍ही.जे पटेल एवं जिले के समस्‍त अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है।

Post a Comment

0 Comments