Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के चारों विकासखण्डों में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता-उपसंचालक

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जा रहा है।रबी 2023-24 हेतु जिला अंतर्गत चारों विकासखण्डों में पर्याप्त मात्रा में कृषि आदान सामग्री एवं सहकारी समितियों व डबल लॉक केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भण्डारित है। 
              वर्तमान में जिले में यूरिया 1183.99 मेट्रिक टन, डीएपी 718.55 मेट्रिक टन,एनपीके 165.30 मेट्रिक टन एवं एसएसपी 240.95 मेट्रिक टन इस प्रकार से कुल 2308.79 मेट्रिक टन उर्वरक भंडारण है।जिसका किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुचारु रूप से वितरण कराया जा रहा है। 
                उक्ताशय की जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने किसानों से आवश्यकतानुसार एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड में दी गई अनुशंसा अनुसार उपयोग हेतु उर्वरकों का क्रय किए जाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments