(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत 12 दिनों पूर्व अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य को सीमा लाघते हुए फिर से एक दो दांत वाला नर हाथी पहुंचकर निरंतर विचरण कर रहा है।
यह हाथी विगत दो दिनों के मध्य दिन में जंगल में विश्राम करने के बाद शाम-रात को जंगल के किनारे एवं पास मे स्थित ग्रामीण अंचल गोबरी,टेंगरहा,कछराटोला, पगना,बेलिया,बांका ग्राम कांसा के टिकरीटोला,तिरंगाटोला आदि मे विचरण करते हुए ग्रामीण के घरों,खेतों एवं खलिहानों में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत पगना गांव के नजदीक जामुनगडई नामक जंगल में जाकर विश्राम कर रहा है।
एक हाथी के विचरण दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण जन अचानक हाथी को आते देखकर,भाग कर,पक्के घरों में रहकर अपनी जान बचाई।वही बीच गांव व मोहल्ला में हाथी के प्रवेश को रोकने के लिए ग्रामीण जन ट्रैक्टर,ढोल-मंजीरा,आवाज,मशाल के माध्यम से भागने का प्रयास किया।इस दौरान बीच-बीच में यह हाथी ग्रामीण जनों को भी दौड़ता रहा है।
यह हाथी विगत दो दिनों के मध्य दिन में जंगल में विश्राम करने के बाद शाम-रात को जंगल के किनारे एवं पास मे स्थित ग्रामीण अंचल गोबरी,टेंगरहा,कछराटोला, पगना,बेलिया,बांका ग्राम कांसा के टिकरीटोला,तिरंगाटोला आदि मे विचरण करते हुए ग्रामीण के घरों,खेतों एवं खलिहानों में रखे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत पगना गांव के नजदीक जामुनगडई नामक जंगल में जाकर विश्राम कर रहा है।
एक हाथी के विचरण दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण जन अचानक हाथी को आते देखकर,भाग कर,पक्के घरों में रहकर अपनी जान बचाई।वही बीच गांव व मोहल्ला में हाथी के प्रवेश को रोकने के लिए ग्रामीण जन ट्रैक्टर,ढोल-मंजीरा,आवाज,मशाल के माध्यम से भागने का प्रयास किया।इस दौरान बीच-बीच में यह हाथी ग्रामीण जनों को भी दौड़ता रहा है।
0 Comments