ऑक्यूपेंसी मिलेगी तो
अनूपपुर तक आएगी नागपुर ट्रेन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार अपने वार्षिक निरीक्षण के तहत प्रातः अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पहुंचे।उनके साथ डीआरएम प्रवीण पांडे एवं बिलासपुर जोन एवं रेल मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित था।
अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर उतरने के बाद बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार सीधे नवीन महिला आरपीएफ बैरक पहुंचे।जहां का निरीक्षण कर वहां पर वृक्षारोपण किया।तत्पश्चात पत्रकारों,नागरिकों, रेलवे मजदूर कांग्रेस दक्षिण एवं अन्य संगठन के लोगों से खुलकर बेबाक बातचीत की एवं समस्याओं को सुना एवं उसका समाधान कारक जवाब भी दिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी,पत्रकार अरविंद बियानी,राजेश शिवहरे,चैतन्य मिश्रा,पुष्पेंद्र त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे।
उन्होंने पत्रकारों के साथ लगभग आधे घंटे खड़े-खड़े सवाल दर सवाल को सुना और उसका जवाब दिया।एवं अपने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर प्राथमिकता से काम को तेजी से कराने के निर्देश दिए।उन्होंने शहडोल नागपुर ट्रेन को लेकर कहां कि आपकी सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयासों से यह ट्रेन चली है।साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन को रेल मंत्री जी ने नियमित का उपहार दिया।लेकिन शहडोल से नागपुर के मध्य चल रही ट्रेन की ऑक्युपेंसी कुल 20 प्रतिशत है जो ठीक नहीं है।उन्होंने कहा कि अनूपपुर जंक्शन तक ट्रेन आ जाएगी तो क्या ऑक्युपेंसी बढ़ेगी तो लोगों ने जवाब दिया की निश्चित ही अनूपपुर से चलने पर ऑक्युपेंसी बढ़ेगी टिकट की अच्छी बिक्री होगी और काफी ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।उन्होंने डीआरएम से शहडोल से अनूपपुर की दूरी के संबंध में पूछा उसके पश्चात उनका कहना था कि आप लोग अपनी सांसद से रेल मंत्री से पहल कराईए तो ट्रेन अनूपपुर जंक्शन तक आ जाएगी लेकिन ऑक्युपेंसी अच्छी मिलनी चाहिए।
उन्होंने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर बंद पड़े पैदल ब्रिज के बारे में स्पष्ट किया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत 12 मीटर का ब्रिज बनना है।लेकिन आप लोगों की मांग है अगर ब्रिज अनसेफ नहीं होगा तो उसकी जांच करा कर मार्जिन होगा तो थोड़े बहुत दिन चलने के लिए रिपेयर करा कर चालू करा देंगे।उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत जून तक 12 मीटर का ब्रिज बन जाएगा।उन्होंने कहा सॉल्यूशन रास्ते में है,जून तक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेकंड प्लेटफार्म बनने की योजना है जिसके लिए कार्य प्रारंभ है।उन्होंने कहा कि अभी जो प्लेटफार्म बने हुए हैं वह बिलासपुर डाउन दिशा की ओर बने हैं अब अप साइड में एक प्लेटफार्म बनेगा वहां भी एंट्री बनाएंगे।उन्होंने कहा कि में मानता हूं की परेशानी तो है लेकिन काम होता है तो समय तो लगता है।उन्होंने एक बात और स्पष्ट की कि फंड की कोई कमी नहीं है।उन्होंने चल रहे सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कोतवाली के पास बने फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए कहा की शहर को एक तरफ से दूसरे तरफ जोड़ने के लिए सिविल एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य है।अगर वह बनाना चाहता है तो रेलवे अपने ट्रैक से परमिशन देने को तैयार है।उन्होंने कहा कि पहले बने हुए थे लेकिन अब सिविल एडमिनिस्ट्रेशन चाहे तो परमिशन लेकर निर्माण कर सकता है।बिलासपुर जोन रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनूपपुर जंक्शन स्टेशन का काफी विकास होगा लिफ्ट वगैरा भी लग जाएगी।उन्होंने कहा कि जून जुलाई तक ब्रिज की समस्या का निदान हो जाएगा।उन्होंने वेंकटनगर,निगौरा में कोरोना के पूर्व रुक रही ट्रेनों की मांग के संबंध में कहा कि रेलवे बोर्ड से परमिशन लेकर पूर्व के स्टॉपेज बहाल कराए जाएंगे।
0 Comments