Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जैतहरी एवं वेंकटनगर में कोरोना काल के पूर्व के स्टॉपेज बहाल करने अनिल गुप्ता ने पीएम व रेल मंत्री को लिखा पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शहडोल एवं अनूपपुर अनिल कुमार गुप्ता ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी एवं वेंकटनगर में कोरोना पूर्व ट्रेनों के जो भी स्टॉपेज थे उन्हें बहाल करने के लिए पत्र लिखा है।
               उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन में कोरोना काल के पूर्व यात्री ट्रेनों के जैतहरी एवं वेंकटनगर में स्टापेज स्वीकृत थे।जिसे कोरोना के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया गया।जिसे तत्काल जनहित में बहाल कर स्टापेज (ठहराव) प्रदान कराए जाने की दिशा में कदम उठाए।
                 उन्होंने कहा कि बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के मध्य जैतहरी अति महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन है।जैतहरी में विकासखण्ड,तहसील,कृषि उपज मण्डी,नगर परिषद, राजस्व अनुविभाग सहित 2480 मेगावाट हिन्दुस्तान एमबी पावर प्रोजेक्ट का मुख्यालय है। 
         जैतहरी में हिन्दुस्तान एमबी पावर के लगभग 3000 कर्मचारी उत्तरप्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़,उडीसा,दिल्ली, पंजाब एवं उत्तराखण्ड जैसे कई राज्यों के कर्मचारी जैतहरी रेलवे स्टेशन से ही यात्रा करते है।
                     कोरोना काल में ट्रेन नंबर 18478/18477 ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल का स्टापेज बंद कर दिया गया है।जिससे यात्रियों में एवं जनसामान्य में भारी असंतोष है।इसी तरह म.प्र.राज्य के अंतिम छोर में स्थित वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन में पूर्व से स्वीकृत ट्रेन नंबर 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 18247/18248 रीवा-बिलासपुर- रीवा ट्रेन का स्टापेज था।
           कोरोना काल समाप्त होने के दो वर्ष बाद भी पूर्ववत ट्रेनों का स्टापेज उपरोक्त स्टेशनों में न होने से सरकार की छवि खराब हो रही है तथा व्यापक जन असंतोष है।दोनों ही स्टेशनों पर लोकसभा चुनाव के पूर्व स्टॉपेज अति आवश्यक है।
             उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अपेक्षा की है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जैतहरी रेलवे स्टेशन में ट्रेन नंबर 18478-18477 ऋषिकेश-पुरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 18235-18236 भोपाल-बिलासपुर- भोपाल तथा वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन नम्बर 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 18247-18248 रीवा- बिलासपुर-रीवा का स्टापेज तत्काल बहाल (स्वीकृत)कराने की कृपा करे।
              उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को भी दी है और उनसे भी अपेक्षा की है कि इस और विशेष ध्यान देते हुए कोरोना पूर्व के स्टॉपेज बहाल कराने की दिशा में कारगर कदम उठाए।

Post a Comment

0 Comments