Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हाथी ने ग्राम बैहार में ग्रामीणों का रात भर जीना किया दूभर खलिहान,घर,खेत,बांडी में जमकर मचाया उत्पाद

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में घूम रहे एक नर हाथी द्वारा रविवार की रात वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत डालाडीह के जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत बैहार के दोखहा टोला पहुंचकर पूरी रात ग्रामीणों के घर,खेत,बांडी, खलिहान में विभिन्न तरह के अनाजों,सब्जियो को अपना आहार बनाया।
          इस दौरान मोहल्ले में घूसे हाथी को भगाने में ग्रामीण हर तरह का प्रयास किया किंतु भगाने के प्रयास के दौरान कई बार हाथी द्वारा ग्रामीणों को दौड़ाया गया।जिससे ग्रामीण थक हारकर हाथी को अपने अनुसार खाने देने को छोड़ दिया।
                   रात भर खाने के बाद सोमवार की सुबह यह हाथी बैहार की पहाड़ी से उतरकर वन परीक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्र.आर.एफ.358 बांजन डोंगरी नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है।जो देर रात किस ओर ग्रामीणो के फसलों का नुकसान करेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

Post a Comment

0 Comments