(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक डी.सी.सागर ने 21 दिसंबर 2023 को अनूपपुर पुलिस के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने पुलिस ग्राउंड में अनूपपुर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह उपस्थित रहे।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान जहां पुलिस की फिटनेस को चेक किया जाता है।वहीं पुलिस की सामग्री का भी विधिवत निरीक्षण होता है।इसी दौरान एडीजी के द्वारा बलवा रिहर्सल का भी निरीक्षण किया गया।इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनूपपुर जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं प्रमुख पुलिस जवान मौजूद रहे।वार्षिक निरीक्षण के दौरान जितने भी आवश्यक निरीक्षण होते हैं,उन सभी निरीक्षण में आईजी डी.सी.सागर सम्मिलित हुए।निरीक्षण के पश्चात आईजी ने अनूपपुर पुलिस की तैयारी की तारीफ भी की।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान जहां पुलिस की फिटनेस को चेक किया जाता है।वहीं पुलिस की सामग्री का भी विधिवत निरीक्षण होता है।इसी दौरान एडीजी के द्वारा बलवा रिहर्सल का भी निरीक्षण किया गया।इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनूपपुर जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं प्रमुख पुलिस जवान मौजूद रहे।वार्षिक निरीक्षण के दौरान जितने भी आवश्यक निरीक्षण होते हैं,उन सभी निरीक्षण में आईजी डी.सी.सागर सम्मिलित हुए।निरीक्षण के पश्चात आईजी ने अनूपपुर पुलिस की तैयारी की तारीफ भी की।
कोतवाली अनूपपुर
में बलवा ड्रिल
में बलवा ड्रिल
जिला मुख्यालय स्थित अनूपपुर कोतवाली में वार्षिक निरीक्षण के दौरान बलवा ड्रिल का भी शहडोल संभाग के पुलिस
महानिरीक्षक डी.सी.सागर ने अवलोकन किया,इस दौरान रात लगभग 08.00 बजे कोतवाली अनूपपुर में पहुंचकर पुलिस के दो गुट को बनाकर बलवा ड्रिल कराई गई,जहां पुलिस महानिरीक्षक डी.सी.सागर ने,बलवा से निपटने,थाने के घेराव आदि विषयों की बारीकियां पर पुलिस जवानो को समझाइए दी गई।
महानिरीक्षक डी.सी.सागर ने अवलोकन किया,इस दौरान रात लगभग 08.00 बजे कोतवाली अनूपपुर में पहुंचकर पुलिस के दो गुट को बनाकर बलवा ड्रिल कराई गई,जहां पुलिस महानिरीक्षक डी.सी.सागर ने,बलवा से निपटने,थाने के घेराव आदि विषयों की बारीकियां पर पुलिस जवानो को समझाइए दी गई।
0 Comments