Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सकरा से रायजल जाने वाला रास्ता बारिश में हो जाता है बंद, बकान नदी पर पुल नहीं होने से सभी परेशान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत सकरा से रायजल जाने वाले रास्ते पर बकान नदी पड़ती है जिस पर आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ जिससे बारिश के मौसम में आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है।
      रायजल छोटी बस्ती जरूर है लेकिन वहां के लोगों का शहर आने-जाने का क्रम बना रहता है।यहां तक की वहां के बच्चे सकरा स्कूल में विद्या अध्ययन करने आते हैं लेकिन बारिश के मौसम में जब बारिश का पानी उफान पर रहता है तो आवागमन आम जनमानस के लिए पूरी तरह से बंद हो जाता है आने वाले छात्र-छात्राओं को भी कुछ माह तक बारिश के मौसम में विद्यालय आने से वंचित होना पड़ता है।
           लेकिन इस और जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं जाने से छोटी सी बस्ती के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आज सरकार गांव-गांव पुल,पुलिया बनवा रही है,सड़क बनवा रही है,लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं गया।जिससे सभी को खासकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
          अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सकरा आगमन पर वहां के छात्र-छात्राओं ने उन्हें ज्ञापन देकर सकरा से रायजल जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली बकान नदी पर पुल निर्माण की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments