Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जेईई,नीट परीक्षा कोचिंग सकारात्मक पहलुओं को दृष्टिगत रख तैयारी कराने की रणनीति बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के चारों विकासखण्डों में जेईई एवं नीट की परीक्षा तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई कोचिंग का फीडबैक लेने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक की गई।
                    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा,जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। 
        बैठक में कलेक्टर ने अमले को निर्देश दिए कि समय कम होने से जेईई एवं नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सकारात्मक पहलुओं का चिन्तन करते हुए अध्ययन की ठोस रणनीति तय करें।जिससे विद्यार्थियों को इसका लाभ हो सके।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की 12 वी कक्षा की परीक्षाओं का सिलेबस भी पूरा हो इसका विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि जेईई एवं नीट कोचिंग के विद्यार्थियों का साप्ताहिक टेस्ट प्रारंभ किया जाए तथा ऑनलाईन मॉड्यूल के अनुरूप बच्चों के लिए सहायक गतिविधियों पर कार्य किया जाए।उन्होंने कोचिंग की तैयारियों के संबंध में अन्य टिप्स भी अमले को दिए।उन्होंने कहा कि आगामी दो-तीन दिवस में इस पर विस्तृत रणनीति तय कर अवगत करावें। 
       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बैठक में विकासखण्डवार कोचिंग क्लास के संचालन तथा अध्ययन-अध्यापन कार्य के संबंध में अमले से जानकारी ली गई।

Post a Comment

0 Comments