Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एमबी पावर सीएसआर विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के संचालित विद्यालयों में किया डेस्क एवं बेंच का वितरण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए उच्च योग्य शिक्षकों और बुनियादी सुविधाओं का होना जरूरी माना जाता है लेकिन संस्थानों में उचित फर्नीचर के बिना यह पूरा नहीं हो सकता।फर्नीचर उत्कृष्ठ शिक्षा की गुणवत्ता को सुगम बनाने में एक महत्वपूर्ण साधन होता है,जो छात्रों को आरामदायक एवं शिक्षा के प्रति केन्द्रित होकर सीखने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
                           एमबी पावर सीएसआर विभाग हमेशा से ही आधारभूत संरचना,आजीविका,स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति समर्पित होकर कंपनी प्रभावित क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है।
                 इसी क्रम में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप सीएसआर विभाग द्वारा कंपनी के प्रभावित क्षेत्र के संचालित विभिन्न शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता के डुअल डेस्क एवं बेंच का वितरण किया गया है।
                इन विद्यालयों में ग्राम-क्योंटार में 25-25 नग, ग्राम-गुंवारी में 32-32 नग, ग्राम-अमगवां में 60-60 नग, ग्राम-चांदपुर में 38-38 नग, ग्राम-लहरपुर (मुर्राटोला) में 19-19 नग, ग्राम-लहरपुर में 17-17 नग, ग्राम-लहरपुर (गोड़ानटोला) में 16-16 नग,ग्राम-धुरवासिन में 48-48 नग, ग्राम-पड़ौर में 74-74 नग एवं ग्राम-पड़ौर के बैगानटोला में 16-16 नग डेस्क एवं बेंच का वितरण कंपनी द्वारा किया गया है।
         वितरण के दौरान कंपनी के प्लान्ट हेड एवं सीओओ बसन्ता मिश्रा द्वारा उपस्थित होकर विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह कदम छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षा की प्रभावशीलता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।इस दौरान कंपनी के मानव संसाधन के प्रमुख आर.के.खटाना ने कहा यह कदम बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी शिक्षा के प्रति एकाग्रता को प्रोत्साहित करेंगा।ऐसे प्रयास बच्चों के प्रदर्शन को और भी बेहतर कर उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को मजबूत करते हैं।
                      इस वितरण के दौरान कंपनी के सीएसआर विभाग के प्रभारी सत्यम सलील जी ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज की।इस पहल पर विद्यालय एवं संकुल प्रभारियों ने भी कंपनी के इस कदम की सराहना करते हुए अपना आभार व्यक्त किया।
        ग्राम-लहरपुर के मुर्राटोला विद्यालय के प्रभारी संतोष अग्रवाल ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी के द्वारा समय-समय पर बच्चों के शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय के विकास हेतु आवश्यक कार्य किये जाते रहे हैं एवं कंपनी ऐसे आवश्यक कार्यों के लिए सदैव अपनी भूमिका निभाने हेतु आगे भी तत्पर रहेगी।

Post a Comment

0 Comments