Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल-नागपुर ट्रेन की ऑक्युपेंसी 20 प्रतिशत होने पर बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक ने जताई नाराजगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार 6 दिसंबर को शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर से लेकर झलवारा तक वार्षिक निरीक्षण किया।
                 सबसे पहले सुबह अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे जहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात पत्रकारों से रूबरू हुए।
      उन्होंने शहडोल-नागपुर ट्रेन को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी और आपके सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयासों से साप्ताहिक नागपुर ट्रेन की सौगात मिली थी लेकिन रेल मंत्री ने नियमित रूप की सौगात दे दी।
        लेकिन शहडोल से नागपुर जा रही ट्रेन की ऑक्युपेंसी कुल 20 प्रतिशत है जो बहुत कम है।उन्होंने कहा कि सांसद पहल करें तो ट्रेन अनूपपुर तक आ सकती है।लेकिन टिकट की बिक्री अच्छी होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि ट्रेन का विस्तार ज्यादा किया नहीं जा सकता।क्योंकि 5 घंटे का समय ही ट्रेन को मिलता है।अनूपपुर जंक्शन तक ट्रेन आ सकती है लेकिन आपकी सांसद को दिल्ली में पहल करना होगा।

Post a Comment

0 Comments