(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन में अनूपपुर पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विगत माहों से मादक पदार्थो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की बुलेरो पिकअप वाहन में मिनरल वॉटर की बॉटल से छिपा कर अवैध मादक पदार्थ गांजा कोतमा से अनूपपुर की ओर जाने वाले है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर द्वारा चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौशिक के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा एवं चौकी फुनगा की पुलिस टीम को तैनात कर छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले मार्ग में लगातार निगाह रखी जाकर घेराबंदी कर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।पुलिस टीम के साथ कोतमा से अनूपपुर जाने वाले मार्ग में औद्योगिक केन्द्र कदमटोला के पास एनएच 43 पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोतमा की ओर से एक अज्ञात वाहन आता हुआ दिखाई दिया पिकअप वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को कुछ दूरी पर रोड के किनारे वाहन को छोड़कर झाड़ियों, जंगल एवं गोड़ारु नदी के गढ्ढ़ों के रास्ते फरार हो गये।
पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में मिनरल वाटर के बॉटन थे जिन्हे हटाने पर 15 प्लास्टिक की बोरे में कुल 478 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 57,38,400/-रु. एवं वाहन की कीमत लगभग 08 लाख रुपये कुल मशरूका 65,38,400/- चौकी फुनगा की पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया।
उपरोक्त घटना पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 500/23 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। उक्त अवैध गांजा कहॉ से लाया गया था व कहॉ लेकर जाया जा रहा था, इस संबंध में अनुसंधान जारी है।वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक एवं एक अन्य फरार आरोपियों तथा पिकअप वाहन के मालिक की तलाश जारी है।
उक्त प्रकरण में फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर द्वारा 30,000/-रु. के नगद ईनाम उद्घोषित किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के मार्गदर्शन,उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के दिशा-निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह तथा एसडीओपी कोतमा वीरेन्द्र प्रतपा सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी फुनगा उनि. सुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि. सुरेश अहिरवार, प्रआर. सपन नामदेव थाना कोतमा, सउनि. प्रभाकर पटेल थाना भालूमाड़ा, प्रआर. सुजीत सिंह, आर. राकेश कनासे, सैनिक अंजनी गौतम चौकी फुनगा का सराहनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा।
इसी अनुक्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की बुलेरो पिकअप वाहन में मिनरल वॉटर की बॉटल से छिपा कर अवैध मादक पदार्थ गांजा कोतमा से अनूपपुर की ओर जाने वाले है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर द्वारा चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौशिक के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा एवं चौकी फुनगा की पुलिस टीम को तैनात कर छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले मार्ग में लगातार निगाह रखी जाकर घेराबंदी कर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था।पुलिस टीम के साथ कोतमा से अनूपपुर जाने वाले मार्ग में औद्योगिक केन्द्र कदमटोला के पास एनएच 43 पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कोतमा की ओर से एक अज्ञात वाहन आता हुआ दिखाई दिया पिकअप वाहन को पुलिस टीम के द्वारा रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को कुछ दूरी पर रोड के किनारे वाहन को छोड़कर झाड़ियों, जंगल एवं गोड़ारु नदी के गढ्ढ़ों के रास्ते फरार हो गये।
पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में मिनरल वाटर के बॉटन थे जिन्हे हटाने पर 15 प्लास्टिक की बोरे में कुल 478 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 57,38,400/-रु. एवं वाहन की कीमत लगभग 08 लाख रुपये कुल मशरूका 65,38,400/- चौकी फुनगा की पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया।
उपरोक्त घटना पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 500/23 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। उक्त अवैध गांजा कहॉ से लाया गया था व कहॉ लेकर जाया जा रहा था, इस संबंध में अनुसंधान जारी है।वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक एवं एक अन्य फरार आरोपियों तथा पिकअप वाहन के मालिक की तलाश जारी है।
उक्त प्रकरण में फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर द्वारा 30,000/-रु. के नगद ईनाम उद्घोषित किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के मार्गदर्शन,उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के दिशा-निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह तथा एसडीओपी कोतमा वीरेन्द्र प्रतपा सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी फुनगा उनि. सुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि. सुरेश अहिरवार, प्रआर. सपन नामदेव थाना कोतमा, सउनि. प्रभाकर पटेल थाना भालूमाड़ा, प्रआर. सुजीत सिंह, आर. राकेश कनासे, सैनिक अंजनी गौतम चौकी फुनगा का सराहनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा।
0 Comments