(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस महानिदेशक म.प्र. के आदेशानुसार दिनांक 27 दिसंबर 2023 को सम्पूर्ण म.प्र. में जमीनी स्तर के ए.डी.जी.,आई.जी.,डी.आई.जी और पुलिस अधीक्षकों को रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अपने क्षेत्राधिकार के कम से कम 02 थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इसी अनुक्रम में शहडोल जोन के ए.डी.जी., डी.आई.जी,पुलिस अधीक्षक शहडोल,पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उपरोक्त आदेश के पालन में कार्यवाही की जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जॉन डीसी सागर कोतवाली अनूपपुर एवं कोतमा का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किए। एवं पुलिस को निर्देश दिए-लंबित आपराधिक प्रकरणों की विवेचना पूर्ण करें व न्यायालय में चालान लगावें।न्यायालय से जो आरोपी जमानत पर रिहा है उनके द्वारा जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर उनके जमानत रद्द कराने की कार्यवाही विधिवत संपादित करें। इस संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित निर्देशों का पालन करें और जनता से करावे।खुले में मांसाहारी बिक्री को बंद कराने के प्रभावी वैधानिक कदम उठावें।फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी के संबंध में रणनीति के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करें।निगरानी बदमाश, गुण्डा एवं माफी बदमाश पंजी को अद्यतन करे।थाने में आने वाले फरियादियों को संवेदनशीलता से सुनें तथा उस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें।थाने की साफ सफाई रखें एवं रिकार्ड का व्यवस्थित संधारण करें।जिला स्तर पर एक पुलिस बैड पार्टी का गठन के नामांकन हेतु पुलिस अधि/कर्म. को सहमति वावत् बताया गया।
इस अवसर पर कोतवाली में एसडीओपी सुमित केरकेट्टा एवं कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा एवं उनका स्टाफ कोतवाली में मिला।
इसी अनुक्रम में शहडोल जोन के ए.डी.जी., डी.आई.जी,पुलिस अधीक्षक शहडोल,पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उपरोक्त आदेश के पालन में कार्यवाही की जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जॉन डीसी सागर कोतवाली अनूपपुर एवं कोतमा का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किए। एवं पुलिस को निर्देश दिए-लंबित आपराधिक प्रकरणों की विवेचना पूर्ण करें व न्यायालय में चालान लगावें।न्यायालय से जो आरोपी जमानत पर रिहा है उनके द्वारा जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर उनके जमानत रद्द कराने की कार्यवाही विधिवत संपादित करें। इस संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित निर्देशों का पालन करें और जनता से करावे।खुले में मांसाहारी बिक्री को बंद कराने के प्रभावी वैधानिक कदम उठावें।फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी के संबंध में रणनीति के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करें।निगरानी बदमाश, गुण्डा एवं माफी बदमाश पंजी को अद्यतन करे।थाने में आने वाले फरियादियों को संवेदनशीलता से सुनें तथा उस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें।थाने की साफ सफाई रखें एवं रिकार्ड का व्यवस्थित संधारण करें।जिला स्तर पर एक पुलिस बैड पार्टी का गठन के नामांकन हेतु पुलिस अधि/कर्म. को सहमति वावत् बताया गया।
इस अवसर पर कोतवाली में एसडीओपी सुमित केरकेट्टा एवं कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा एवं उनका स्टाफ कोतवाली में मिला।
0 Comments