Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

परीक्षा केंद्र के लिए 35 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर है छात्र-छात्राएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में 323 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है।
      यहां पर कक्षा 9 से 12 तक कक्षाएं संचालित है।10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का केंद्र यहां पर नहीं बनाया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 12 किलोमीटर दूर पटना कला जाना पड़ता है।
         पटना कला पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से लगभग 3 किलोमीटर छात्र-छात्राओं को पैदल परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ता है।
    एक सोचनीय बात यह है कि सकरा विद्यालय में लगभग 20 से 25 किलोमीटर तक के छात्र-छात्राएं अध्ययन करने को आते हैं।जिन्हें बोर्ड परीक्षा देने के लिए अपने घर से लगभग 35 किलोमीटर का सफर परीक्षा केंद्र जाने के लिए करना पड़ता है।
     बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सकरा विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सकरा आगमन पर उनको ज्ञापन देकर मांग की है कि उनका बोर्ड परीक्षा का केंद्र उनके शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में ही बनवाया जाए जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments