Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वतंत्र प्रभार के मंत्री दिलीप जायसवाल अपनी प्रथम यात्रा में विधानसभा के लिए 15 करोड़ रु. की सौगात लेकर आए

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शहडोल संभाग से एकमात्र मंत्री पद से सुशोभित हुए विधानसभा क्षेत्र कोतमा के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने प्रथम दौरे में लगभग 15 करोड़ की सौगात लेकर प्रथम बार आज शहडोल संभाग सहित अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
                 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष निधि अंतर्गत 15 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत करने की मांग की जिसकी नोटशीट 27/12/2023 को मुख्यमंत्री के पास प्रस्तुत कर दी गई। 
                    उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका बिजुरी,नगर पालिका कोतमा,नगर परिषद डोला, नगर परिषद डूमर कछार, नगर परिषद बनगवा,जनपद पंचायत अनूपपुर,जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए राशि की मांग की है।
                              नगर परिषद डोला में स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंगल भवन लागत एक करोड,नगर परिषद बनगवा राजनगर में वार्ड क्रमांक 1 से 4 तक नाला निर्माण लागत 1 करोड़, नगर परिषद बनगवा राजनगर में तालाब लागत 50 लाख, नगर पंचायत बनगवा राजनगर में तालाब पर घाट निर्माण,जीर्णोद्वार एवं पार्क निर्माण लागत 60 लाख,नगर परिषद बनगवा राजनगर में दुर्गा मंदिर अटल बिहारी वाजपेई वार्ड क्रमांक 4 में सड़क निर्माण लागत 40 लाख, नगर परिषद डूमर कछार में मुक्तिधाम निर्माण लागत 50 लाख, नगर परिषद डूमर कछार में ओपन जिम वार्ड क्रमांक 01,08,12,14,15 लागत 50 लाख, ग्राम पंचायत रेउदा पिपराहा भगवान निषाद राज मंगल भवन लागत एक करोड़, ग्राम कोठी संत शिरोमणि रविदास मंगल भवन लागत एक करोड़, ग्राम पंचायत गुलिढ़ाण माता कर्मा मंगल भवन लागत एक करोड़, ग्राम पंचायत देवगवा माधव मंगल भवन स्थल ग्राम पंचायत देवगवा लागत एक करोड़, ग्राम पंचायत जराटोला में भगवान सहस्त्रबाहु मंगल भवन लागत एक करोड़, नगर पालिका कोतमा में भगवान परशुराम मंगल भवन लागत 1.50 करोड़,बिजुरी में पंडित अटल बिहारी वाजपेई मंगल भवन लागत 2.50 करोड़, बिजुरी में स्टेट बैंक मार्ग से बिजुरी कालरी वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक रोड एवं नाली एवं पुलिया निर्माण लागत 50 लाख, ग्राम पंचायत बाड़ीखार में रानी दुर्गावती मंगल भवन लागत 50 लाख, ग्राम पंचायत लामा टोला में अमर शहिद भगवान बिरसा मुंडा मंगल भवन लागत 50 लाख,इस तरह से कुल 15 करोड रुपए के कार्य मुख्यमंत्री से विशेष निधि से स्वीकृत कराए गए हैं।निश्चित ही विधानसभा क्षेत्र कोतमा का पहली बार चौमुखी विकास लोगों को आने वाले समय में नजर आने लगेगा।

Post a Comment

0 Comments