अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा चुनाव होते ही चारों तरफ अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्रारंभ कर यात्री ट्रेनों से छेड़छाड़ किया जा रहा है।वही गुड्स ट्रेनों पर रेलवे किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं कर रहा।बल्कि और ज्यादा गुड्स ट्रेनों का परिचालन करना प्रारंभ कर दिया है।
इन ट्रेनों पर अधोसंरचना के कार्य से कोई अंतर नहीं पड़ रहा,ना ही इन ट्रेनों पर कोहरे का कोई असर पड़ रहा।लेकिन यात्री ट्रेनों को रेलवे दोहरी मानसिकता का परिचय देते हुए आए दिन निरस्त करती रहती है।जिससे ट्रेन के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों की बुरी फजीहत हो रही है।
सड़क मार्ग पर आर्थिक बोझ बहुत ज्यादा पड़ता है जिससे गरीब मध्यम वर्ग की परिवार चाह कर भी यात्रा नहीं कर पाता।रेलवे भी कोरोना के बाद से लूट का सिलसिला प्रारंभ की है वह थमने का नाम नहीं ले रहा।स्पेशल के नाम पर यात्रियों से 10 की जगह 20 रुपए ज्यादा लिए जा रहे हैं।
वही उड़ीसा प्रांत में ऐसा नहीं है लेकिन रेलवे को इससे कोई लेना-देना नहीं।उनके लूट का सिलसिला कोरोना जाने के बाद भी चल रहा है कोई देखने वाला कोई सुनने वाला नहीं।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में एक महत्वपूर्ण ट्रेन बिलासपुर से इंदौर के मध्य चलती है। जिसमें जबलपुर,भोपाल,उज्जैन,इंदौर में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है।राजधानी जाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है लेकिन इस ट्रेन को लगातार निरस्त कर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है।पूर्व में बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य के चलते दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर ट्रेन को निरस्त किया गया था।अब परिचालन का समय जब करीब आया तो ट्रेन को भोपाल मंडल में काम चलने के कारण कटनी से डायवर्ट कर कर चलाने की योजना थी लेकिन उस योजना को भी लगता है समाप्त कर दिया गया और ट्रेन को 12 दिसंबर तक पूरी तरह से निरस्त करने के आदेश जारी हो गए।
पूर्व में 23 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द करने के निर्देश प्रसारित हुए थे। एवं 24 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द करने के निर्देश जारी किए गए थे।
लेकिन पता चला है कि अब ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर को 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त किया जा रहा है।वही ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर ट्रेन को 5 से 11 दिसंबर तक निरस्त किए जाने का आदेश जारी हुआ है। निश्चित ही यात्रियों को 12 दिसंबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
0 Comments