(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी मतदाताओं से 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए।उन्होंने कहा कि मतदान का उपयोग अधिकार है।इसलिए मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।उन्होंने सभी मतदाताओं से विधानसभा निर्वाचन के मतदान में मतदान कर सहभागिता करने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं
से की मतदान करने की अपील
से की मतदान करने की अपील
विधानसभा निर्वाचन के लिए अनूपपुर जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने जिले के सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताओं को भी मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें।सभी मतदाता निर्भय होकर तथा दबावमुक्त होकर निष्पक्षता से मतदान करें।
जिपं. सीईओ ने की
मतदान करने अपील
मतदान करने अपील
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन में जिले के समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें।लोकतंत्र के इस उत्सव एवं महापर्व में मतदान करना आवश्यक है।इसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है।उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि मतदाता अपने सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।मतदाता बिना किसी दबाव या लालच के स्व-विवेक से मतदान करें।मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र के लिए कर्तव्य भी है और इस कर्तव्य का प्रत्येक मतदाता को निर्वहन करना चाहिए।उन्होंने कहा है कि जिले के युवा मतदाता एवं महिला मतदाता आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
आया लोकतंत्र का त्योहार
पहचाने अपना अधिकार
अपर कलेक्टर सी.पी.पटेल
पहचाने अपना अधिकार
अपर कलेक्टर सी.पी.पटेल
लोकतंत्र का त्योहार आ चुका है,सभी मतदाता अपने मत के अधिकार को पहचानें।मतदाताओं की सहभागिता से स्वस्थ एवं सुंदर लोकतांत्रिक व्यवस्था बनती है।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.पी.पटेल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि 17 नवम्बर की तिथि को याद रखें,वोट देने अवश्य जाएँ।
0 Comments