(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लोक आस्था सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से नहाए खाए के साथ शुरू हो गई।पर्व के पहले नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया के द्वारा निकाय अंतर्गत समस्त छठ घाटो का जायजा लिया गया।इस दौरान श्री चौरसिया ने छठ घाटो के कार्य मे लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अच्छे तरीके से साफ-सफाई,प्रकाश एवम अन्य कार्यों को मूर्त रूप दिया जाए।लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था पूर्ण हो ताकि रात मे छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
छठ घाट निरीक्षण के दौरान लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इडपाचे,सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा,महेश चौहान,पार्षदगण निर्भय नारायण राव,बिजेन्द्र देवांगन,चंदा देवी महरा,रीता पालीवाल,परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,बीरेंद्र रजक,रामप्रसाद जायसवाल,उत्तम कोल,चंद्रशेखर जायसवाल,सतेंद्र चौहान, विपिन दुबे एजाज अहमद,अखिलेश सिंह,रितेश परिहार, पवन गौतम,विक्रम सिह,प्रवीण शर्मा के साथ ही नागरिक- गण राजेंद्र मेहरा,अशोक वर्मा,सुजीत पांडे,विनोद निगम, संजय सिंह,दिवाकर सिंह,संजीत दुबे,मनोज सिंह एवं अन्य कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
छठ घाट निरीक्षण के दौरान लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इडपाचे,सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा,महेश चौहान,पार्षदगण निर्भय नारायण राव,बिजेन्द्र देवांगन,चंदा देवी महरा,रीता पालीवाल,परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,बीरेंद्र रजक,रामप्रसाद जायसवाल,उत्तम कोल,चंद्रशेखर जायसवाल,सतेंद्र चौहान, विपिन दुबे एजाज अहमद,अखिलेश सिंह,रितेश परिहार, पवन गौतम,विक्रम सिह,प्रवीण शर्मा के साथ ही नागरिक- गण राजेंद्र मेहरा,अशोक वर्मा,सुजीत पांडे,विनोद निगम, संजय सिंह,दिवाकर सिंह,संजीत दुबे,मनोज सिंह एवं अन्य कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
0 Comments