अनूपपुर (अंचलधारा) अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर ने देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला अनूपपुर के थाना कोतमा में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जप्त की 360 कि.ग्रा. विस्फोटक पदार्थ कीमत 3,50,000/- के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोतमा अंतर्गत राहुल अग्रवाल पिता स्व.लक्ष्मी नारायण अग्रवाल निवासी महावीर मार्ग कोतमा द्वारा अपने निवास स्थान व दुकान में विस्फोटक पदार्थ के भण्डारण तथा उसके विक्रय किये जाने करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने को अवगत कराया जिस पर टीम गठित करने के निर्देश पर एसडीओपी कोतमा बीरेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश सिंह मरावी,थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन, थाना प्रभारी भालूमाड़ा राजकुमार धारिया एवं थानों के पुलिस बल के साथ एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजू पनिका को अवगत कराते हुए पुलिस बल की उपस्थिति में संयुक्त दविश की कार्यवाही राहुल अग्रवाल के घर एवं गोदाम पर की गयी।
मकान की तलाश के दौरान घर में दो टीन के ड्रम मिले जिसमें एक में 0.5 किग्रा. एवं दूसरे में 1.5 किग्रा. सिल्वर कलर का विस्फोटक पदार्थ, 04 नग खाली ड्रम, 33 नग सफेद पन्नी में हरे रंग की सेफ्टी फ्युज बत्ती, विस्फोटक पदार्थ प्रत्येक का वजन 03 किग्रा कुल 99 किग्रा. बरामद कर जप्त किया गया। भवन स्वामी राहुल अग्रवाल से उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में अनुज्ञप्ति ( लायसेंस ) व्यवसायिक प्रस्तुत करने हेतु बताने पर राहुल अग्रवाल द्वारा अनुज्ञप्ति (लायसेंस ) प्रस्तुत नहीं किया गया।निवास स्थित भवन के अतिरिक्त गोदाम की जानकारी प्राप्त होने पर गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 09 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में काला रंग का विस्फोटक पदार्थ प्रत्येक का वजन 40 किग्रा. कुल वजन 360 किग्रा., सिल्वर पाउडर 02 किग्रा. कुल कीमत 3.50 लाख रुपये बरामद कर जप्त किया गया।इस घटना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 462 / 23 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी राहुल अग्रवाल को हिरासत में लेकर अनुसंधान में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अपराधिक प्रकरण में अनुसंधान जारी है।इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर,अनूपपुर आशीष वशिष्ठ को अवगत कराया गया जिस पर जिला दण्डाधिकारी के द्वारा एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजू पनिका को उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में संज्ञान हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक मीना आर्मो, स.उ.नि.सरिता लकड़ा,महिला आरक्षक ज्योति मिश्रा, महिला आरक्षक अंजली स्वर्णकार, बीडीडीएस शहडोल जोन के प्रधान आरक्षक नीरज उपाध्याय,आरक्षक रितेश ज्ञानी,आरक्षक मुकेश सिंह परिहार,आरक्षक संतोष पटले एवं एफएसएल शहडोल जोन के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.सी. अहिरवार,आरक्षक विकास द्विवेदी, प्रधान आरक्षक कुंवर लाल सिंह ने महत्वपूर्ण व्यवसायिक भूमिका निभाई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के द्वारा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी गयी व समुचित ईनाम देने की घोषणा की गयी।
मकान की तलाश के दौरान घर में दो टीन के ड्रम मिले जिसमें एक में 0.5 किग्रा. एवं दूसरे में 1.5 किग्रा. सिल्वर कलर का विस्फोटक पदार्थ, 04 नग खाली ड्रम, 33 नग सफेद पन्नी में हरे रंग की सेफ्टी फ्युज बत्ती, विस्फोटक पदार्थ प्रत्येक का वजन 03 किग्रा कुल 99 किग्रा. बरामद कर जप्त किया गया। भवन स्वामी राहुल अग्रवाल से उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में अनुज्ञप्ति ( लायसेंस ) व्यवसायिक प्रस्तुत करने हेतु बताने पर राहुल अग्रवाल द्वारा अनुज्ञप्ति (लायसेंस ) प्रस्तुत नहीं किया गया।निवास स्थित भवन के अतिरिक्त गोदाम की जानकारी प्राप्त होने पर गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 09 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में काला रंग का विस्फोटक पदार्थ प्रत्येक का वजन 40 किग्रा. कुल वजन 360 किग्रा., सिल्वर पाउडर 02 किग्रा. कुल कीमत 3.50 लाख रुपये बरामद कर जप्त किया गया।इस घटना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 462 / 23 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी राहुल अग्रवाल को हिरासत में लेकर अनुसंधान में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अपराधिक प्रकरण में अनुसंधान जारी है।इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर,अनूपपुर आशीष वशिष्ठ को अवगत कराया गया जिस पर जिला दण्डाधिकारी के द्वारा एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजू पनिका को उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में संज्ञान हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक मीना आर्मो, स.उ.नि.सरिता लकड़ा,महिला आरक्षक ज्योति मिश्रा, महिला आरक्षक अंजली स्वर्णकार, बीडीडीएस शहडोल जोन के प्रधान आरक्षक नीरज उपाध्याय,आरक्षक रितेश ज्ञानी,आरक्षक मुकेश सिंह परिहार,आरक्षक संतोष पटले एवं एफएसएल शहडोल जोन के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.सी. अहिरवार,आरक्षक विकास द्विवेदी, प्रधान आरक्षक कुंवर लाल सिंह ने महत्वपूर्ण व्यवसायिक भूमिका निभाई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के द्वारा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी गयी व समुचित ईनाम देने की घोषणा की गयी।
0 Comments