मतगणना कार्मिकों को
दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंचलधारा) मतगणना की प्रक्रिया को भलीभांति समझ लें।कहीं कोई शंका हो तो उसका निराकरण भी कर लें। मतगणना कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में आयोजित गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेते हुए दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना कर्मी निष्पक्ष रहें व निष्पक्ष दिखें।जिले में अब तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता तथा शुचिता के साथ सम्पन्न हुई है।इसे आगे भी बनाए रखना हम सबका दायित्व है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरो ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।उन्होंने मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों की शंकाओं का समाधान भी किया।
डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाइश दी।उन्होंने बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी।डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनिट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो सकेगी।प्रशिक्षण के दौरान मतगणना दल के लिये की जाने वाली तैयारियां, मतगणना स्थल पर प्रवेश,सामाग्री,बैठक व्यवस्था, मतगणना टेबल पर मतदान मशीनों का वितरण,मशीनों के नंबरों की जांच, मतदान यूनिट के बॉक्स के सीलों की जांच, कंट्रोल यूनिट पर लगी सीलों की जांच,रिजल्ट खण्ड से ऐड्रेस टेग व हरी पत्र मुद्रा को हटाना,पॉवर स्विच ऑन करना,रिजल्ट देखने के लिये रिजल्ट बटन को दबाना, परिणामों का प्रदर्शन इस प्रकार मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न प्रक्रिया को विस्तार से बताकर मशीनों को सील करने आदि के साथ पोस्टल बैलेट गणना को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में आयोजित गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेते हुए दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना कर्मी निष्पक्ष रहें व निष्पक्ष दिखें।जिले में अब तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता तथा शुचिता के साथ सम्पन्न हुई है।इसे आगे भी बनाए रखना हम सबका दायित्व है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरो ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।उन्होंने मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों की शंकाओं का समाधान भी किया।
डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाइश दी।उन्होंने बताया कि पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी।डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के तीस मिनिट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो सकेगी।प्रशिक्षण के दौरान मतगणना दल के लिये की जाने वाली तैयारियां, मतगणना स्थल पर प्रवेश,सामाग्री,बैठक व्यवस्था, मतगणना टेबल पर मतदान मशीनों का वितरण,मशीनों के नंबरों की जांच, मतदान यूनिट के बॉक्स के सीलों की जांच, कंट्रोल यूनिट पर लगी सीलों की जांच,रिजल्ट खण्ड से ऐड्रेस टेग व हरी पत्र मुद्रा को हटाना,पॉवर स्विच ऑन करना,रिजल्ट देखने के लिये रिजल्ट बटन को दबाना, परिणामों का प्रदर्शन इस प्रकार मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न प्रक्रिया को विस्तार से बताकर मशीनों को सील करने आदि के साथ पोस्टल बैलेट गणना को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
0 Comments