Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

देशी शराब पीने से मदमस्त हाथी ने मचाया उत्पाद मलबे में दवे मां-बेटे का भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कराया इलाज

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले की जैतहरी तहसील एवं रेंज अंतर्गत चोलना गांव में विगत रात एक दांत वाला नर हाथी जो तीन दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही रेंज से अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर निरंतर विचरण कर रहा था के द्वारा शनिवार एवं रविवार की मध्य रात्रि धनगवां बीट के जंगल से निकल कर चोई,कुकुरगोड़ा होते हुए कुकुरगोड़ा के कछराटोला में वापस लौटते समय एक घर में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे देशी शराब को पीने बाद मदमस्त होकर हाथी ने देर रात चोलना गांव में उत्पाद मचाते हुए एक कच्चे घर में तोड़फोड़ की।
       जिससे देर रात घर में अंदर सो रहे मां-बेटा पर दीवाल का मलवा गिरने से आठ वर्ष का बालक मलवा में दब गया।
हो-हल्ला करने पर पिता एवं पड़ोसियों द्वारा बालक को मलबे से बाहर निकाला घटना के दौरान मां को भी मलवे से निकले ईट के ढेर से चोट आने की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की प्रमुख पदाधिकारी अनिल गुप्ता द्वारा एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी बुलवाकर ड्यूटी डॉक्टर से उपचार कराया।
       जिससे दोनों की जान बच सकी।वही एक अकेला दांत का नर हाथी चोलना से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में विचरण करते हुए चला गया।वन विभाग के किसी भी अधिकारी,कर्मचारी द्वारा घायलों की खोजबीन एवं सहायता न करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
      विवरण में मिली जानकारी के अनुसार विगत 16 नवंबर की रात एक दांत वाला एक नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी रेंज एवं तहसील के ग्राम चोलना में गुजरनाला की सीमा को पार कर प्रवेश करने बाद पूरी रात चोलना गांव के विभिन्न टोला-मोहल्ला से गुजरता हुआ बचहाटोला, कुकुरगोड़ा के विभिन्न मोहल्ला से रास्ते में खेत,बाडियों में लगे धान,सब्जी एवं अन्य फसलों को अपना आहार बनाते हुए विगत तीन दिनों से निरंतर धनगवां बीट के जंगल में दिनभर आराम कर रात होने पर आसपास के ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा लगाई गई धान की कटी एवं काटकर रखी गई फसलों को अपना आहार बनाता रहा।
             जो शनिवार की देर शाम धनगवां बीट के जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव से होता हुआ कुकुरगोड़ा पंचायत के कछराटोला निवासी गुलाब सिंह के कच्चे मकान को दो-तीन स्थानों से तोड़ते हुए घर के अंदर रखा धान की फसल के साथ दो अलग-अलग प्लास्टिक के बड़े डिब्बे में रखें देसी शराब को पीने बाद मदमस्त तरीके से कुकुरगोड़ा के विभिन्न टोला-मोहल्ला से पड़ोस के बचहाटोला में पहुंचकर जंगल में घुस गया।इस दौरान सैकडो की संख्या में एकत्रित ग्रामीण जन,वन विभाग की टीम के साथ खोजते रहे लेकिन देर रात तक हाथी नहीं मिल सका।
       वही रविवार की सुबह 1 बजे के लगभग चोलना गांव के वार्ड नंबर 17 निवासी बुद्धसेन केवट के कच्चे मकान में हाथी ने अचानक हमला कर तोड़फोड़ की जिससे घर के अंदर मच्छरदानी लगाकर सो रहे मां एवं बेटा हाथी के द्वारा तोड़े गए दीवाल के मलवे में दब गए मां ने अपने को निकलते हुए हो-हल्ला किया।तब पिता बुद्धसेन एवं पड़ोसियों द्वारा आठ वर्षीय बालक प्रकाश केवट को बाहर निकाला।बालक के कमर पर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई।जबकि 24 वर्षीय मां ज्योति केवट के पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आयी।
         घटना की जानकारी ग्राम पंचायत चोलना के सरपंच को लगने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई।इस दौरान गम्भीर घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जैतहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता ने डॉ.मोहन सिंह श्याम बीएमओ जैतहरी को फोन कर दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी बुलवाकर उपचार कराया।
      जिससे मां बेटा की जान बच सकी।इस दौरान इकलौता नर हाथी चोलना गांव मे पोडी-चोडी रोड से सोननदी के किनारे होते हुए रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवनी बीट के जंगल में कक्ष क्रमांक 2059 करहनी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है।
          हाथी द्वारा किए गए गंभीर घटना की पर वन विभाग का कोई अधिकारी,कर्मचारी घायलो के पास न पहुंचने एवं उनके उपचार की कोई व्यवस्था न करने से भारी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।ग्रामीण जन विगत एक वर्ष से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से आ रहे हाथियों के समूह के आने एवं आम जनों के खेत-बाडी,फसल,मकान नुकसान करने से निरंतर परेशान है।

Post a Comment

0 Comments