Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन आज,भंडारा का आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर में 16 नवंबर से शांति देवी केशरवानी के निवास पर प्रेरणास्रोत स्व.नत्थू लाल केशरवानी की याद में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा प्रवक्ता पंडित मनीष गौतम शास्त्री मैहर के सानिध्य में संपन्न हो रहा है।जिसमें सभी भागवत प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
               कार्यक्रम का शुभारंभ16 नवंबर को शोभायात्रा कथा बैठकी महात्म्य,17 नवम्बर कुंती स्तुति,शुकदेव पूजन,18 नवम्बर ध्रुव चरित्र,19 नवम्बर श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव,20 नवम्बर बाललीला,गोवर्धन पूजा,21 नवम्बर श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह महोत्सव,22 नवम्बर सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष,कथा विश्राम,हवन के साथ ही 22 नवम्बर को सायं 7 बजे से भण्डारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।16 नवंबर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन मूल पाठ सुबह 8 से 12 एवं कथा समय सायं 3 से 7 बजे तक आयोजित किया जाता था।समापन कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन उनके निज-निवास अमरकंटक रोड, चेतना नगर,अनूपपुर में आयोजित है।

Post a Comment

0 Comments