Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले की तीनों विधानसभाओं में महिलाओं में दिखा ज्यादा उत्साह बढ़-चढ़कर ली हिस्सा मतदान का प्रतिशत 80 रहा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर मतदाताओं में काफी जागरुकता देखी गई।विधानसभा के इतिहास में पहली बार अनूपपुर जिले की

तीनों विधानसभाओं में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।अनूपपुर विधानसभा मे पुरुष मतदाताओं की संख्या शाम 5 बजे तक 66472 रही।वहीं महिलाओं की 66502 कुल 132974 मतदाताओं ने मतदान किया।अनूपपुर विधानसभा का 74.59 प्रतिशत रहा।कोतमा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 55633 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 56580 कुल 112213 मतदाताओं ने मतदान किया।कोतमा विधानसभा का 74.64 प्रतिशत रहा।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 74907 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 74784 कुल 149691 मतदाताओं ने मतदान किया।पुष्पराजगढ़ विधानसभा का 74.67 प्रतिशत रहा।अनूपपुर जिले का कुल प्रतिशत समाचार लिखे जाने तक 80 प्रतिशत के आसपास बताया गया।कुछ मतदान केंद्र में लाइन लंबी होना भी बताया गया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.59 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 78.75 समाचार लिखे जाने तक रहा।
        लोकतंत्र के महापर्व पर भारत की गौरवशाली परम्परा के तहत 17 नवम्बर 2023 को मतदान करने खासा उत्साह दिखा।विश्व की अनूठी जनतांत्रिक जनमत के इस अनूठे अवसर पर सास-बहु-बेटी,देवर- देवरानी,ननद-भौजाई के साथ ही पति-पत्नि,भाई-बहन, वरिष्ठ नागरिक

साथ-साथ मतदान केन्द्र जाते दिखे,वोट डालने के पश्चात् उत्साहित मतदाताओं ने उगली में लगाये गये मतदान स्याही के निशान को दिखाते हुऐ लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने का संदेश दिया। 
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा,अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.पी.पटेल ने अनूपपुर सामतपुर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में पंक्तिबद्ध होकर मतदान किया।मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी गई।जिले में महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति विशेष रूझान देखने को मिला।सुबह के पहर में धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी और फिर यह क्रम देर शाम तक अनवरत चलता रहा।सभी लोगों में लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर अपना कर्तत्व व जिम्मेदारी निभाने का जुनून देखा गया।जिले में चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान का खासा प्रभाव परिलक्षित हुआ।

वेबकास्टिंग के माध्यम से 404 
मतदान केन्द्रों पर रखी गई निगाहें


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग,सीसीटीवी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई,जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट अनूपपुर से वेब कास्टिंग के तहत मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चौकसी की गई।

अमिट स्याही का निशान दिखा
लोकतंत्र में व्यक्त की आस्था


वरिष्ठ,दिव्यांग और जवान,सभी करें सौ प्रतिशत मतदान मतदाता जागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के वरिष्ठ,दिव्यांग,जवान,महिलाओं,युवाओं तथा पत्रकारों ने चरितार्थ किया।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के मतदान केन्द्रों में सुगम,समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली पर लगाई गई अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया।मतदान के दिन युवा मतदाताओं ने भी पहली बार अपने मत का प्रयोग करके अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरा किया और वोट देकर प्रसन्नता भी जाहिर की।इसी तरह ग्रामीण और शहरी अंचल के बुजुर्ग महिला और पुरुष मतदाता भी इस लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी वरिष्ठता का दायित्व निभाया।शारीरिक परेशानियों के बावजूद अपने मत का उपयोग विधानसभा और प्रदेश को सही नेतृत्व देने के लिए किया।  

आदर्श मतदान केन्द्र आकर्षक 
ढंग से किए गए थे सुसज्जित


जिले में 26 आदर्श मतदान केन्द्र, 235 महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए थे। जहां मतदान दिवस पर मतदाताओं की सुविधाओं के साथ ही मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जिले के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं का पुष्प देकर स्वागत किया गया।

मतदाताओं ने जनपर्व को 
उत्साह तथा उमंग से मनाया


लोकतंत्र के जनपर्व मतदान दिवस पर जिले के मतदाता उत्साह से लवरेज दिखे।उन्होंने मतदान केन्द्र पहुच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा सभी से मतदान करने की अपील की।इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जनजातीय समुदाय की महिलाओं ने भी अपने वोट डाले तथा अन्य ग्रामीणों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की समझाईश दी।जिलें के उत्साही मतदाता अपने कर्तव्य के निर्वहन में सबसे आगे रह समाज के समक्ष एक उदाहरण बने।

Post a Comment

0 Comments