(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) बहु प्रतीक्षित नागपुर ट्रेन की मांग पूरी तो हो गई लेकिन शहडोल संसदीय क्षेत्र का काफी हिस्सा इससे वंचित रह गया।दो बार इसका शुभारंभ टल जाने से उम्मीद जगी थी कि ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक होगा।लेकिन फिलहाल विस्तार ट्रेन का नहीं हो सका।एवं चुनाव की अधिसूचना को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान स्वयं ट्रेन को हरी झंडी दिखाने शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं।आज 5 अक्टूबर 2023 को 10.15 पर शहडोल स्टेशन से ट्रेन नागपुर के लिए रवाना होगी।जिसकी संपूर्ण तैयारी बिलासपुर रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे की देखरेख में पूरी हो चुकी है।रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 08287 शहडोल-नागपुर स्पेशल की समय सारणी भी घोषित कर दी गई है।
घोषित समय सारणी केवल स्पेशल ट्रेन के लिए एक फेरे के लिए बताई गई है। जो इस प्रकार है- शहडोल से ट्रेन प्रस्थान 10.15,उमरिया 11.06-11.08, कटनी साउथ 12.55-13.00, जबलपुर 14.45-14.55, नैनपुर 16.55- 17.15, शिवनी 18.20-18.22, छिंदवाड़ा 20.00-20.20, सौसर 21.40- 21.42 एवं नागपुर रात्रि 23 30 पहुंच।
घोषित समय सारणी केवल स्पेशल ट्रेन के लिए एक फेरे के लिए बताई गई है। जो इस प्रकार है- शहडोल से ट्रेन प्रस्थान 10.15,उमरिया 11.06-11.08, कटनी साउथ 12.55-13.00, जबलपुर 14.45-14.55, नैनपुर 16.55- 17.15, शिवनी 18.20-18.22, छिंदवाड़ा 20.00-20.20, सौसर 21.40- 21.42 एवं नागपुर रात्रि 23 30 पहुंच।
0 Comments