Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल नागपुर ट्रेन को अनूपपुर या अंबिकापुर से संचालन के लिए जिला विकास मंच कल मुख्यमंत्री को देगा ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला विकास मंच अनूपपुर के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट पत्रकार राजेश शिवहरे,अरविंद बियानी,पुष्पेंद्र त्रिपाठी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन 
सौपेगे।
             ज्ञापन में लेख किया गया है कि विगत 25 वर्षो के मांग के अनुरूप रेल प्रशासन द्वारा नागपुर-शहडोल के मध्य ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है,यह स्वागत योग्य है।दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत सी.आई.सी. सेक्शन का यह अंचल आदिवासी बाहूल्य पिछड़ा क्षेत्र है,द्रुतगामी ट्रेन सुविधाओं का अभाव है,साथ ही इस अंचल में मल्टी सुपर स्पलेशलिटी चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव है,अंचल के नागरिको को उच्च स्तर की चिकित्सा हेतु नागपुर जाना पड़ता है,अंचल से कोई सीधी ट्रेन सुविधा नही होने से यहाँ के नागरिको को बिलासपुर या कटनी,जबलपुर होकर ट्रेन बदल कर नागपुर तक की यात्रा करनी पड़ती है।बार-बार ट्रेन बदलने से नागरिको को यात्रा में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, इस आदिवासी अंचल के नागरिको को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान किये जाने के तहत शहडोल से नागपुर तक चलने वाले साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार अनूपपुर,अम्बिकापुर तक करने से सम्पूर्ण शहडोल संसदीय क्षेत्र सहित सरगुजा संभाग के दोनो संसदीय क्षेत्र सरगुजा एवं कोरबा संसदीय क्षेत्र के नागरिको को भी यात्री सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
                  जिला विकास मंच ने मांग की है कि लोकहित को ध्यान में रखकर ट्रेन 11201-11202 नागपुर- शहडोल-नागपुर का विस्तार अम्बिकापुर,अनूपपुर तक करना आवश्यक है। प्रस्तावित ट्रेन शायं अनूपपुर- अम्बिकापुर से प्रस्थान कर सुबह नागपुर तक पहुँचने से यात्रियों को आवागमन में पूर्ण सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments