Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नियमित चलेगी शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 8 को नागपुर से एवं 9 अक्टूबर को शहडोल से होगी प्रारंभ

 

शहडोल,सरगुजा को
 कनेक्शन ट्रेन से सुविधा के हो प्रयास
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस स्पेशल एक फेरे में शहडोल से नागपुर चलने के बाद उसके नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
             जारी आदेश के मुताबिक 8 अक्टूबर 2023 को ट्रेन नंबर 11201 का नियमित परिचालन नागपुर से होगा।
एवं 9 अक्टूबर 2023 को ट्रेन नंबर 1102 का नियमित परिचालन शहडोल स्टेशन से होगा।
               रेलवे ने संशोधित नई समय सारणी जारी कर दी है।इसके साथ ही बहु प्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है।ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एवं ट्रेन नंबर 11202 शहडोल- नागपुर ट्रेन की संशोधित समय सारणी एवं स्टॉपेज की घोषणा कर दी गई है।

ट्रेन नंबर 11201 
नागपुर-शहडोल एक्स.


नागपुर से प्रस्थान 08.00 बजे,सौसर 09.08-0910, छिंदवाड़ा 10.45-11.05, सिवनी 11.56-11.58, नैनपुर 13.30-13.50, जबलपुर 17.05-17.15,कटनी साउथ 18.50-18.55, उमरिया 20.18-20.20, शहडोल पहुंच 22.00 बजे

ट्रेन नंबर 11202 
शहडोल-नागपुर एक्स.


शहडोल से प्रस्थान 05.00 बजे,उमरिया 05.53-05.55, कटनी साउथ 07.25-07.30, जबलपुर 08.40-08.50, नैनपुर 11.30-11.50, सिवनी 12.53-12.55, छिंदवाड़ा 14.00-14.20,सौसर 15.38-15.40 एवं नागपुर पहुंच 18.00 बजे।
शहडोल संसदीय क्षेत्र एवं 

सरगुजा क्षेत्र को भी दिया 
जा सकता है कनेक्शन


ट्रेन के समय में बदलाव कर शहडोल संसदीय क्षेत्र के बचे हुए हिस्से के साथ ही सरगुजा क्षेत्र को भी शहडोल-नागपुर ट्रेन का कनेक्शन दिया जा सकता है।ट्रेन नंबर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन का समय सुबह 5 की जगह सुबह 07.30 कर दिया जाए एवं ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी शटल ट्रेन के समय में परिवर्तन कर उस ट्रेन को शहडोल 07.00 बजे तक पहुंचाया जाए तो निश्चित ही चिरमिरी,अंबिकापुर एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र के बिजुरी, कोतमा,अनूपपुर,अमलाई,बुढार के यात्री भी ट्रेन पर सफर आसानी से कर पाएंगे।जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट जाना आसान हो जाएगा।वही वापसी में शहडोल से ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर ट्रेन से अनूपपुर तक का सफर आसान हो जाएगा।वही रात्रि में अनूपपुर से 10.00 बजे जाने वाली अनूपपुर-मनेद्रगढ़ मेमू का समय यदि बदल दिया जाए तो ट्रेन नंबर 18235 से आने वाले यात्री आसानी से कोतमा,बिजुरी,मनेद्रगढ़ तक पहुंच सकते हैं।आवश्यकता है इस दिशा में केंद्र में प्रतिनिधित्व करने वाली शहडोल एवं सरगुजा की सांसद रेलवे बोर्ड तक अपना प्रस्ताव प्रेषित करें तो इस ट्रेन से सरगुजा,शहडोल संभाग दोनों लाभान्वित होंगे ही वही रेलवे को इस ट्रेन से अच्छा राजस्व भी प्राप्त होने लगेगा।

शहडोल-नागपुर-
शहडोल ट्रेन के लाभ


शहडोल-नागपुर-शहडोल ट्रेन सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए महानगर नागपुर से सीधे तीव्र गति के साथ कम समय तथा सुगमता के साथ पहुंचने की सुविधा मिलेगी।यही नहीं इस पूरे क्षेत्र में व्यापारिक तथा आर्थिक गतिविधियों के उन्नयन में इस ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका सिद्ध होगी।यात्रियों के परिवहन के साथ इस क्षेत्र के साथ ही विभिन्न उत्पादों का भी परिवहन संभव हो सकेगा।अनूपपुर,शहडोल.उमरिया क्षेत्र के उत्पाद विशेषतःऑर्गेनिक हल्दी,सीताफल,शहद,औषधीय उत्पाद के साथ अन्य कृषि उत्पाद को नागपुर जैसा बड़ा बाजार मिलेगा।वहीं नागपुर से संतरा तथा अन्य विनिर्मित वस्तुओं के लिए यह संभाग एक बड़ा उपभोक्ता बाजार सिद्ध होगा। रोजगार तथा व्यवसाय के नए अवसर उत्पन्न होंगे।छात्रों को बेहतर उच्च शिक्षा के लिए नागपुर तक पहुंच आसान होगा। नागपुर दक्षिण भारत में प्रवेश का प्रथम द्वार है।इस ट्रेन सेवा ने इस द्वार पर सीधे दस्तक दी है,अब इस क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और आसान हो जाएगा।

नियमित ट्रेन का 
आरक्षण हुआ प्रारंभ


ट्रेन नंबर 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर नियमित  ट्रेन का आरक्षण भी रेलवे द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।जिस पर लोग नागपुर जाने-आने का आरक्षण तेजी से करना प्रारंभ कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments