Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बदलने लगी जैतहरी की तस्वीर ऊर्जावान अध्यक्ष ने किया विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी का सौभाग्य है की जिस नगर परिषद को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का काम सर्वप्रथम अनिल कुमार गुप्ता ने नगर परिषद का अध्यक्ष होते हुए किया था।आज उसी नगर परिषद में पिता के बाद पुत्र को नगर परिषद की कमान जैतहरी नगर परिषद के मतदाताओं ने सौंपी है।नगर परिषद जैतहरी के ऊर्जावान अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने नगर परिषद जैतहरी की तस्वीर बदलने का काम तेजी के साथ प्रारंभ किया है।उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कर नगर परिषद जैतहरी की जनता का विश्वास जीता है।
        बताया गया कि कायाकल्प 2.0 अंतर्गत वार्ड क्र 02 से 03 एवं 09 से 14 में सड़को में डामरीकरण के कार्य का नगर परिषद के ऊर्जावान अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने भूमि पूजन व लोकार्पण कर नगर को नई सौगात दी है।इस दौरान कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,कैलाश सिंह मरावी(सभापति),ऋषभ लहंगीर(सभापति),नारायण दास मोटवानी (सभापति), सुनीता जैन(सभापति),भूरी बाई भैना (सभापति) ,बिट्टी बाई कोल(पार्षद),शकीला यासीन (पार्षद),सविता राठौर (पार्षद), विधायक प्रतिनिधि नरेश नापित,सामाजिक कार्यकर्ता शेख अब्दुल जलील,लाला भैना,नाथूलाल राठौर,अभय जैन, कोमलचंद्र जैन,भीखम सिंह राठौर (पूर्व अध्यक्ष),सिद्धार्थ सिंह(पूर्व पार्षद),आनंद अग्रवाल(पूर्व पार्षद),लक्ष्मी नामदेव (पूर्व पार्षद),तारा नामदेव (पूर्व पार्षद),महेन्द्र सोनी(पूर्व पार्षद),जफर खान (जनप्रतिनिधि),अनिल प्रजापति (जनप्रतिनिधि),राजकुमार मिश्रा (जनप्रतिनिधि), प्रेमानंद द्विवेदी(जनप्रतिनिधि),लेखन राठौर (जनप्रतिनिधि),ममता लंहगीर,शकुन गुप्ता,वेदप्रकाश मिश्रा,राहुल गुप्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहें। 
             भूमि पूजन के दौरान विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा कहा गया कि संपूर्ण नगर में विकास की गाथा लिखने को नगर परिषद अध्यक्ष आतुर दिखाई दे रहे हैं।जिस प्रकार इनके द्वारा सभी वार्डो में निगरानी रख कर साफ-सफाई,बिजली,पानी के साथ नगर को किस प्रकार सुंदर बनाया जा सकता है जिसको लेकर हमेशा वार्डवासियों के संपर्क में रहते हैं। उनके कार्य करने का जो जज्बा है निश्चित तौर पर आने वाले समय में जैतहरी नगर की एक अलग पहचान दिखाई देगी।इस दौरान लागत राशि 45.21 लाख रूपये का डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।जिसमे नगर परिषद जैतहरी के समस्त कर्मचारी के साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments