Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर लाइफ लाइन ट्रेन को रिस्टोर करना जरूरी त्यौहार में होगी परेशानी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बिलासपुर-शहडोल बिलासपुर लाइफ लाइन ट्रेन को रेलवे द्वारा काफी दिनों से बंद कर दिया गया। जबकि अन्य ट्रेन यथावत चल रही है एवं गुड्स ट्रेन भी धकाधक दौड़ रही है।लेकिन बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर ट्रेन को लेकर रेलवे ने अपना बड़ा बयान दिया है।जिसमें रेलवे ने कहा है कि संदर्भ संख्या 2023101404840
ट्रेन संख्या-08740, रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के कारण असुविधा के कारण रद्द कर दी गई है,इसके लिए गहरा खेद है।
        बताया गया कि जोन की 15 ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए रद्द किया गया था।इनमें से 4 ट्रेनों को रि-स्टोर किया गया था।जिनमें से एक ही चल रही है तीन को फिर से कैंसिल कर दिया गया है।क्षेत्रीय लोगों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेनों के बंद होने से जनता काफी परेशान है लेकिन रेलवे अफसरों को इससे कोई लेना देना नहीं है।
               बताते हैं कि ट्रैक मेंटेनेंस,ओएचई मेंटेनेंस सहित अन्य तरह के काम को पूरा करने की वजह से बिलासपुर जोन की 16 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को 7 व 8 अक्टूबर से आगामी आदेश तक के लिए रद्द करने का आदेश 5 अक्टूबर को जारी किया गया था।सभी ट्रेनें उस दिनांक से रद्द कर दी गईं।इनमें से एक मेमू ट्रेन जो रायपुर-दुर्ग- रायपुर के मध्य चलती है उसे 11 अक्टूबर को रि-स्टोर कर दिया गया। 
                  जबकि देखा जा सकता है कि बिलासपुर से शहडोल के मध्य ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू ट्रेन बिलासपुर से शहडोल एवं शहडोल से बिलासपुर के मध्य छोटे-छोटे स्टेशनों में रुकते हुए जाती थी।जिससे गरीब तबका उस ट्रेन से यात्रा करता था।किराया उसे अवश्य स्पेशल ट्रेन का देना पड़ता था। लेकिन सड़क मार्ग से उसे अच्छी सुविधा ट्रेन से मिल रही थी। त्योहारों में आना-जाना ट्रेन बंद होने से मुश्किल का कार्य हो जाएगा।अच्छा हो बिलासपुर रेल मंडल एवं बिलासपुर जोन में बैठे अधिकारी इस और अपनी नजरे इनायत करें और गरीबों की ट्रेन को तत्काल प्रारंभ करें।एवं स्पेशल का टैग उस ट्रेन से हटाए।जिससे कम दर पर गरीब व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह आ जा सके।

Post a Comment

0 Comments