Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न,अनूपपुर में 5, कोतमा में 19,पुष्पराजगढ़ में 13 अभ्यर्थी अब शेष

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे।अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की 31 अक्टूबर को संवीक्षा की गई।
                                     नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधानसभावार विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या अब विधानसभा क्षेत्र 86-कोतमा से 19 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर (अ.ज.जा.) से 5 अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ़ से 13 अभ्यर्थी है।
            भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।नाम वापस करने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।इसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

Post a Comment

0 Comments