Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

39 वर्षों से संचालित पंडित शंभूनाथ शुक्ला लाइब्रेरी हुई बंद,प्रलेसं.ने प्रारंभ करने सीएमओ को सौपा ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल एवं सचिव रामनारायण पांडे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अनूपपुर को एक ज्ञापन सौपते हुए 39 वर्षों से संचालित पंडित शंभूनाथ शुक्ला लाइब्रेरी पुस्तकालय वाचनालय को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।
           उन्होंने इसकी कॉपी कलेक्टर अनूपपुर एवं कमिश्नर शहडोल को भी भेजी है।
                 उन्होंने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि पंडित शम्भूनाथ शुक्ल पुस्तकालय एवं वाचनालय सन् 1984  से संचालित था।तथा इसका संचालन नगरपालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा किया जा रहा था।वस्तुतः इसका निर्माण भी नगरपालिका के द्वारा ही किया गया था।तथा यह लायब्रेरी 1984 से अभी कुछ समय पूर्व तक संचालित थी। परंतु वर्तमान परिषद ने इसे बंद कर दिया है।पुस्तकालय के अभाव में आज की युवा पीढ़ी को उचित मार्ग दर्शन नहीं मिल पाता और भ्रमित हो कर वे गलत रास्ते का चयन कर लेते हैं।ज्ञान प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए इस संस्था का सुचारु रूप से संचालन आवश्यक है।पूर्व में भी आपसे लिखित और मौखिक रूप से कई बार आवेदन किया जा चुका है परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
         प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर इकाई ने मांग की है कि इसे अविलंब सुचारू रूप से संचालित कराया जाए। जिससे युवा वर्ग इसका समुचित लाभ उठा सके।

Post a Comment

0 Comments