Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गणेश उत्सव को लेकर कोतवाली में बैठक संपन्न एसडीएम ने आयोजकों के लिए दिए विभिन्न निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) गणेश उत्सव को लेकर कोतवाली अनूपपुर में अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम दीपशिखा भगत, तहसीलदार,नायाब तहसीलदार,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेटटा,कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा,नगर पालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन.मिश्रा एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
             बैठक में गणेश उत्सव आयोजकों के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।जिसमें प्रमुख रूप से-प्रतिमा की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार वॉलेन्टियर्स लगाया जाना सुनिश्चित करें।एवं उनके मोबाइल नंबर थाने में उपलब्ध करायें।भीड़ को नियंत्रित करने हेतु वॉलेन्टियर्स को लगाया जाना सुनिश्चित करें।झांकी,प्रतिमा की सुरक्षा हेतु रात्रि में सोने हेतु वॉलेन्टियर्स लगाये जाये।अयोजक प्रतिमा स्थल पर अग्निशमक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।आयोजक प्रतिमा स्थल पर सीसीटीव्ही लगाया जाना सुनिश्चित करें।आयोजक गण 24 घंटे अपनी झाँकी,प्रतिमा की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार होगे।आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि अवैध एवं जबरजस्ती चंदे की वसूली न की जाये।झांकी का मंच पर्याप्त मजबूत बना हो,यह सुनिश्चित करें।झांकी स्थल तथा उसके आसपास पार्किंग व्यवस्था हो ताकि आवागमन हेतु रास्ता बांधित न हो, आयोजक सुनिश्चित करें।विद्युत साज-सज्जा का वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें।विद्युत साज सज्जा,बच्चों की पहुँच से दूर हो सुनिश्चित करें।प्रत्येक प्रतिमा झाँकी स्थल पर विद्युत व्यवस्था की वैकल्पिक व्यवस्था की जायें।कोई अश्लील झाँकियों न बनायी जायें,सुनिश्चित करें।झाँकी स्थापना तथा जुलूस के वक्त किसी भी किस्म के हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है।सुनिश्चित करें।आयोजन के दौरान कवि सम्मेलन,नाटक आदि की पृथक से अनुमति ली जाये,सुनिश्चित करें।जुलूस के दौरान ऐसा किसी प्रकार का प्रदर्शन न किया जाये जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो तथा अनावश्यक भगदड़ की स्थिति न बने सुनिश्चित करें।जुलूस मार्ग में कोई आतिशवाजी न हो सुनिश्चित करें।धार्मिक स्थल के पास आवांछित वस्तु एवं नशे का सामान न बेचा जाए सुनिश्चित करें।प्रतिदिन आयोजन स्थल पर क्या क्या कार्यक्रम होगें इनकी जानकारी प्रस्तुत करें।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल थाना प्रभारी को सूचित कर अवगत कराना सुनिश्चित करेगें।

Post a Comment

0 Comments