अनूपपुर (ब्यूरो) कोतवाली थाना एवं अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 1 निवासी 16 वर्षीय युवक की 17 सितंबर की दोपहर में सामतपुर-हर्री रोड स्थित तिपान नदी में नहाने के लिए कूदे नाबालिक की नदी में डूब जाने के बाद से एनडीआरएफ के रेस्क्यू दल के द्वारा निरंतर की जा रही खोजबीन पर मृतक का शव मंगलवार की सुबह कुछ दूर पर झाड़ियां में फंसी हुई स्थिति में बरामद हुआ जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 1 सूर्या होटल की समीप के रहने वाले जगप्रसाद गुप्ता का 16 वर्षीय दत्तक पुत्र ओम गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ 17 सितंबर की दोपहर नगर के सामतपुर से हर्री गांव जाने वाले मार्ग की मध्य तिपान नदी में नहाने के लिए गए रहे।इस दौरान नदी के पुल से नदी में कूदने बाद वह डूब गया।जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा,सहा.उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,प्रधान आरक्षक रितेश सिंह के द्वारा आर.एन.भवेदी उप कमांडर नगर सेना एवं एनडीआरफ प्रभारी के नेतृत्व में रेस्क्यू दल द्वारा निरंतर तीन दिनों तक तलाश की गई।जिस पर मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग नाबालिक का शव डूबने वाले स्थान से लगभग 500 मीटर दूर हर्री-बर्री घाट एवं पंप हाउस के पास पानी के अंदर झाड़ियों के बीच फंसा मृत स्थिति में दिखे जाने पर पुलिस ने बरामद किया।
जिस पर परिजनों एवं पंचांग गणो की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से जिला चिकित्सालय शव भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 1 सूर्या होटल की समीप के रहने वाले जगप्रसाद गुप्ता का 16 वर्षीय दत्तक पुत्र ओम गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ 17 सितंबर की दोपहर नगर के सामतपुर से हर्री गांव जाने वाले मार्ग की मध्य तिपान नदी में नहाने के लिए गए रहे।इस दौरान नदी के पुल से नदी में कूदने बाद वह डूब गया।जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा,सहा.उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,प्रधान आरक्षक रितेश सिंह के द्वारा आर.एन.भवेदी उप कमांडर नगर सेना एवं एनडीआरफ प्रभारी के नेतृत्व में रेस्क्यू दल द्वारा निरंतर तीन दिनों तक तलाश की गई।जिस पर मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग नाबालिक का शव डूबने वाले स्थान से लगभग 500 मीटर दूर हर्री-बर्री घाट एवं पंप हाउस के पास पानी के अंदर झाड़ियों के बीच फंसा मृत स्थिति में दिखे जाने पर पुलिस ने बरामद किया।
जिस पर परिजनों एवं पंचांग गणो की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से जिला चिकित्सालय शव भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments