(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड नंबर 10 में पूर्व पार्षद जानकी प्रसाद राठौर की सूचना पर चेतराम राठौर के घर की अटारी के कुठला से बुधवार की सुबह सात बजे जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल द्वारा तीन फिट लम्बा कोबरा नांग प्रजाति का जहरीला सांप का रेस्क्यू किया गया।
जिसके सिर के पास कई माह पूर्व मे एक लाल रंग का कपड़ा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो किसी के घर में घुसने पर कपड़े की रस्सी का फंदा बनाकर फंसाने बाद छोड़ा गया उसका सफल रेस्क्यू किया गया। जिसके गले के पास का फन्दा गुरुवार की सुबह जिला पशु चिकित्सालय पुरानी बस्ती अनूपपुर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉक्टर योगेश चंद दीक्षित के द्वारा कोबरा नाग के गले में फंसे बंदे रस्सी को वन्य जीव संरक्षक एवं सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल,छोटेलाल यादव के द्वारा ले जाने पर काटकर उसे स्थान पर बने घाव का सफलता पूर्वक उपचार किया गया।जिसे स्वतंत्र विचरण हेतु सर्पप्रहरियों ने जंगल में छोड़ा।इस दौरान अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के बंगले से 3 फीट लंबा अत्यंत जहरीला रसल वाइपर सांप एवं कलेक्टर की स्टेनो राकेश केवट के शासकीय बंगले से 3 फीट लंबा कोबरा के साथ जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में दो दिनों के मध्य रेस्क्यू किए गए 6 कोबरा,एक रसलवाइपर, एक माटी का सांप का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सक को दिखा कर कराया गया।इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग अनूपपुर के गायत्री पाव,निरंजन सिंह पोर्ते,ओमप्रकाश पटेल के साथ अन्य कर्मचारी भी उपचार कार्य में सम्मिलित रहे।
जिसके सिर के पास कई माह पूर्व मे एक लाल रंग का कपड़ा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो किसी के घर में घुसने पर कपड़े की रस्सी का फंदा बनाकर फंसाने बाद छोड़ा गया उसका सफल रेस्क्यू किया गया। जिसके गले के पास का फन्दा गुरुवार की सुबह जिला पशु चिकित्सालय पुरानी बस्ती अनूपपुर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉक्टर योगेश चंद दीक्षित के द्वारा कोबरा नाग के गले में फंसे बंदे रस्सी को वन्य जीव संरक्षक एवं सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल,छोटेलाल यादव के द्वारा ले जाने पर काटकर उसे स्थान पर बने घाव का सफलता पूर्वक उपचार किया गया।जिसे स्वतंत्र विचरण हेतु सर्पप्रहरियों ने जंगल में छोड़ा।इस दौरान अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के बंगले से 3 फीट लंबा अत्यंत जहरीला रसल वाइपर सांप एवं कलेक्टर की स्टेनो राकेश केवट के शासकीय बंगले से 3 फीट लंबा कोबरा के साथ जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में दो दिनों के मध्य रेस्क्यू किए गए 6 कोबरा,एक रसलवाइपर, एक माटी का सांप का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सक को दिखा कर कराया गया।इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग अनूपपुर के गायत्री पाव,निरंजन सिंह पोर्ते,ओमप्रकाश पटेल के साथ अन्य कर्मचारी भी उपचार कार्य में सम्मिलित रहे।
0 Comments