Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जंक्शन में चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कई यात्री ट्रेन 15 दिन रहेगी ट्रेन निरस्त

 

गुड्स ट्रेन चलती रहेगी पटरियों 
पर नहीं होगा कार्य प्रभावित
   (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कहनें को तो भारतीय रेल एक है लेकिन इसकी दोहरी मानसिकता किसी से भी छिपी हुई नहीं है।केंद्र से संबंधित कार्यों को करने का जिम्मा सांसद का होता है। इसके साथ ही रेलवे जोन एवं रेल मंडल में मनोनीत किए गए मेंबरों का कार्य होता है यात्रियों के हित में कार्य कराने के लिए बैठकों में दबाव बनाएं।लेकिन देखा जा रहा है कि बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के अंतर्गत शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को यात्रियों के हित से कोई लेना देना नहीं।जिसका नतीजा है कि आए दिन बिलासपुर- कटनी रेल सेक्शन के यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना ट्रेन निरस्त होने से करना पड़ता है।
       जबकि गुड्स ट्रेन धड़धड़ाती हुई तीव्र गति से पटरियों पर दौड़ती रहती है। इससे रेलवे में चल रहे कार्यों पर कोई फर्क नहीं पड़ता।लेकिन यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रेलवे द्वारा बंद कर दिया जाता है अधोसंरचना के कार्य बताकर। जिसमें यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता के साथ बंद कर दिया जाता है।वहीं उन्हीं पटरियों पर चल रही गुड्स ट्रेन को कदापि बंद नहीं किया जाता बल्कि यात्री ट्रेन बंद होने से और ज्यादा मात्रा में गुड्स ट्रेन पटरियों पर पूरी रफ्तार के साथ दौड़ने लगती हैं।रेलवे को केवल राजस्व से लेना देना है यात्री ट्रेनों से कम राजस्व मिलने के कारण उन ट्रेनों को बंद कर दिया जाता है जो न्याय संगत नहीं है।
               काफी समय पहले से लोग अपने आने-जाने का आरक्षण करा लेते हैं लेकिन अचानक रेलवे अधोसंरचना के कार्य बताकर ट्रेनों को निरस्त कर देता है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सड़क मार्ग से जाने पर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है जो हर व्यक्ति करने में सक्षम नहीं है।लेकिन रेलवे को इससे कोई लेना-देना नहीं हैं।अभी तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों को बंद करती थी इस बार पश्चिम मध्य रेलवे ने न्यू कटनी रेलवे जंक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य बताकर कई ट्रेनों को 15 दिन के लिए निरस्त कर दिया।जिससे बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के यात्रियों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई।लेकिन इसे देखने की फुर्सत सांसद को नहीं है।
               बताया गया है कि अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेन इस दौरान पटरियों पर नहीं दौड़ेंगी।जिसमें प्रमुख ट्रेनों के नाम इस प्रकार है- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर भोपाल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक,ट्रेन नंबर 18235 भोपाल बिलासपुर 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 06617 कटनी चिरमिरी 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी कटनी 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर रीवा 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18248 रीवा बिलासपुर 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक,ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर अंबिकापुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर जबलपुर 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 11751 रीवा चिरमिरी 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी रीवा 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक,ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर इंदौर 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18233 इंदौर बिलासपुर 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 04044 निजामुद्दीन अंबिकापुर साप्ताहिक 3 अक्टूबर को, ट्रेन नंबर 04043 अंबिकापुर निजामुद्दीन साप्ताहिक 5 अक्टूबर को, ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ 2 अक्टूबर को, ट्रेन नंबर 12536 रायपुर लखनऊ 3 अक्टूबर को, ट्रेन नंबर 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग नौतनवा 27 सितंबर से 29 सितंबर तक, ट्रेन नंबर 
18202 नौतनवा दुर्ग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग कानपुर 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18204 कानपुर दुर्ग 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग नौतनवा 28 सितंबर ,ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा दुर्ग 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।

यह ट्रेन डायवर्ट 
होकर चलेगी


ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, इटारसी होकर 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी, ट्रेन नंबर 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी,नागपुर,गोंदिया होकर दुर्ग तक 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगी, ट्रेन नंबर 15231 बरौनी गोंदिया यह ट्रेन कटनी,जबलपुर होकर गोंदिया जाएगी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ,ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया बरौनी यह ट्रेन गोंदिया, जबलपुर, कटनी होकर 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी।

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर 
शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी


ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर कटनी झलवारा तक चलेगी यह ट्रेन 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कटनी नहीं जाएगी, ट्रेन नंबर 08748 कटनी बिलासपुर ट्रेन कटनी से नहीं चलेगी यह ट्रेन झलवारा से बिलासपुर के मध्य 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगी।

डेली अप डाउन करने वाले एवं
छात्र-छात्राओं को होगी परेशानी


अधोसंरचना का कार्य बताकर ट्रेन को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करना किसी भी मायने में उचित नहीं है।ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चंदिया,उमरिया तक चलाया जा सकता था। जिससे अप-डाउन करने वाले एवं छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होती। लेकिन रेलवे ने केवल एक ट्रेन को ही शार्ट टर्मिनेट किया है। जबकि अंबिकापुर जबलपुर को भी किया जा सकता था, इसके अलावा चिरमिरी कटनी शटल को भी शार्ट टर्मिनेट किया जा सकता था।

Post a Comment

0 Comments