(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जन समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 118 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।
जनसुनवाई में ग्राम सेंदुरी थाना अनूपपुर के शिवकुमार राठौर ने आम निस्तार रोड पर पक्की दीवाल खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध किए जाने,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बहपुर की सरपंच बेलाबाई ने नोनघटी जलाशय के तहत नहर निर्माण कार्य में शासन की राशि का दुरूपयोग कर गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जाने,जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच श्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत पड़रिया से लगे ग्राम चोई में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने के संबंध में तथा अन्य आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।
जनसुनवाई में ग्राम सेंदुरी थाना अनूपपुर के शिवकुमार राठौर ने आम निस्तार रोड पर पक्की दीवाल खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध किए जाने,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बहपुर की सरपंच बेलाबाई ने नोनघटी जलाशय के तहत नहर निर्माण कार्य में शासन की राशि का दुरूपयोग कर गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जाने,जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच श्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत पड़रिया से लगे ग्राम चोई में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने के संबंध में तथा अन्य आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए।
0 Comments