(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद धरने में बैठे संयुक्त सहकारी समिति पैकस कर्मचारी महासंघ जिला इकाई अनूपपुर के धरना स्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह पहुंच कर उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया।
जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड में जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने सहकारी समिति कर्मचारीयों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया और सहकारी समिति द्वारा सरकार की सद्बुद्धि के लिए 22 अगस्त मंगलवार को किये गए सुंदर कांड पाठ के आयोजन में शामिल हुए।
इस दौरान रमेश सिंह ने कहा कि सहकारिता कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से खाद्यान्न के लिए हितग्राही परेशान हो रहे हैं।किसानों को खाद नहीं मिल रही।शासन प्रशासन मूकदर्शक बना है।इस हिटलरसाह सरकार को आगामी चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।
जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड में जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने सहकारी समिति कर्मचारीयों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया और सहकारी समिति द्वारा सरकार की सद्बुद्धि के लिए 22 अगस्त मंगलवार को किये गए सुंदर कांड पाठ के आयोजन में शामिल हुए।
इस दौरान रमेश सिंह ने कहा कि सहकारिता कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से खाद्यान्न के लिए हितग्राही परेशान हो रहे हैं।किसानों को खाद नहीं मिल रही।शासन प्रशासन मूकदर्शक बना है।इस हिटलरसाह सरकार को आगामी चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।
कर्मचारियों की
प्रमुख मांगे यह है
प्रमुख मांगे यह है
सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष मदन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मुख्य मांगे वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतनमान लागू किया जाए,मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते के अनुसार संस्थाओं के सहायक,प्रभारी
प्रबंधक,लिपिक,विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता,कम्प्यूटर ऑपरेटर,कैशियर,भृत्य,चौकीदार, तुलैया आदि कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों की तरह वेतनमान दिया जाए।इसे तत्काल लागू किया जाए।प्राइवेट उपभोक्ता भंडार,स्व सहायता समूह और वन उप समिति आदि को 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन और दो किलो प्रति क्विंटल शॉर्टेज दी जाए।
0 Comments